सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। 17 सितंबर 2022 जनपद के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सरकार गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य पर खासा ध्यान दे रही है, इसके लिए बकायदा राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत विभाग गर्भवती महिलाओं को एनीमिया की बीमारी के प्रति जागरूक भी कर रहा है। एसीएमओ डा राम प्रसाद ने बताया कि गर्भधारण या शिशु के जन्म के पश्चात एनीमिया बेहद सहजता से उत्पन्न हो जाती है, जो अनदेखा करने पर बेहद घातक साबित हो सकती है। इसको लेकर लोगों को न सिर्फ इसके बारे में जागरूक किया जा रहा है, बल्कि आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा गांव-गांव जाकर खून की कमी यानी एनीमिया दूर करने के लिए आयरन की गोली व प्रोटीन युक्त आहार के विषय मे जागरूक किया जा रहा है. साथ-साथ घरेलू उपायों की सलाह भी दी जा रही है।
खून की कमी के लक्षण-
> सांस लेने में दिक्कत होना
> थकान
>हाथ-पैर ठंडे होना
>त्वचा में पीलापन
>कमजोरी
>चक्कर आना
>सिरदर्द
>दिल की अनियमित धड़कन