अमेठी। मृतक का शव घर पहुंचने पर परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया, शव को सड़क पर रख कर बांदा टांडा राजमार्ग पर जाम लगा दिया। विदित हो सपा ब्लाक अध्यक्ष आनंद कुमार उर्फ कल्लू के बेटे जयप्रकाश की दबंगों ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार करके अधमरा कर दिया, जिसकी इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव जिला मुख्यालय पहुंचते ही सपाइयों ने जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सपा कार्यालय पर शव की गाड़ी को रोक लिया, काफी मान मनौव्वल के बाद शव वाहन घटनास्थल दरपीपुर पहुंचा, वहां पर ग्रामीणों और परिजनों ने शव को सड़क पर रख कर जाम लगा दिया। जाम के दौरान उसी सड़क से प्रदेश के राज्यमंत्री मयेंकश्वर शरण सिंह गुजर रहे थे, अचानक जाम में फंस गए, जिससे मंत्री के काफिले के वाहन वापस लौटने लगे, मृतक के परिजन और ग्रामीण मंत्री के वाहन के पास पहुंच गए। तब मंत्री गाड़ी से उतरकर पीड़ित परिजनों की पांच सूत्रीय मांग को सौंपा, जिनमें मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी, शस्त्र लाइसेंस,1 करोड़ की अर्थिक सहायता राशि, परिवार को पुलिस सुरक्षा, हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी कर जेल भेजने की मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजनों ने सड़क से शव को हटाया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राम उदित यादव, जिपंस मुकेश यादव, चंद्रशेखर यादव, राम केवल यादव, मनीराम वर्मा, बृजेश यादव आदि सहित सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष मौजूद रहे।