सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेश भर में मनाए जा रहे बेरोजगारी दिवस के अवसर पर जिला युवा कांग्रेस अमेठी के अध्यक्ष शुभम सिंह के नेतृत्व में बेरोजगारी मार्च निकालकर प्रदर्शन किया गया।
बेरोजगारी मार्च कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस पूर्वी के प्रभारी सत्यवीर अलोरिया एवं युवा कांग्रेस पूर्वी के संगठन प्रभारी वा प्रवक्ता वर्चस्व पाण्डेय मौजूद रहे।
बेरोजगारी मार्च अमेठी के कांग्रेस कार्यालय से शुरू होकर चौक होते हुए सब्जी मंडी तक निकाला गया। इस मौके पर युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने देश औऱ प्रदेश की भाजपा सरकार को देश के युवाओं के साथ छल करने व युवा विरोधी होने का आरोप लगाते हुए सरकार विरोधी नारेबाजी की।
बेरोजगारी मार्च में अन्य प्रमुख लोगों मे जिला उपाध्यक्ष ललित मिश्र, महामंत्री अंकित मिश्र, सोशल मीडिया अध्यक्ष संदीप पुस्पाकर, जिला सचिव उत्तम सिंह, नगर उपाध्यक्ष रेहान खान एवं मोहम्मद समीर, आसंदीप तिवारी, मोहम्मद अजीम, बिजेंद्र सिंह लोहा, पंकज मिश्रा, राजीव ओझा, जीतलाल वर्मा आदि सैकड़ों की संख्या में युवा शामिल रहे।