Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल हेतु पात्र दिव्यांगजनों का किया शारीरिक परीक्षण

सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी आर0के0 शर्मा ने बताया कि पूर्व निर्धारित स्थान, समय 11 बजे एवं स्थान गौरीगंज विकास खण्ड हाल में मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल के आवेदकों का तकनीकी परीक्षण जिलाधिकारी अमेठी द्वारा गठित तकनीकी समिति द्वारा किया गया। उक्त आयोजित शिविर में तकनीकी समिति के पदाधिकारी आर्थोपैडिक सर्जन डॉ0 हनुमान प्रसाद, उप सम्भागीय परिवहन विभाग की प्रतिनिधि व जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राकेश कुमार शर्मा की टीम द्वारा किया गया। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि विभाग के पोर्टल पर प्राप्त 137 आवेदन पत्रों के सापेक्ष 86 दिव्यांगजन उपस्थित रहे, जिनका समिति द्वारा उनके अभिलेखों के साथ-साथ उनका शारीरिक परीक्षण किया गया। पात्र पाये गये दिव्यांगजन को मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल प्रदान करने हेतु क्रय की कार्यवाही चल रही है, शीघ्र ही उपकरण उपलब्ध कराये जायेगें जिसकी सूचना अलग से दी जायेगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि जिन दिव्यांगजनों की दिव्यांगता 80 प्रतिशत शारीरिक रूप से या उससे अधिक है, जनपद अमेठी का दिव्यांग प्रमाण पत्र, यू0डी0आई0डी0 कार्ड, आधार कार्ड एवं आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र बना है। वह दिव्यांगजन एक सप्ताह के अन्दर आवेदन करते हुए मूल प्रति कार्यालय कमरा नं0-20 विकास भवन गौरीगंज में उपलब्ध करायें जिससे उनका शारीरिक परीक्षण कराने के उपरान्त उन्हें भी मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल उपलब्ध करायी जा सकें। उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत मानसिक रूप से दिव्यांग तथा दृष्टिबाधित, मूकबधिर एवं बहुविकलांगता वाले दिव्यागंजन पात्र नही होंगे।

99 Marketing Tips