Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

15 से 30 सितंबर 2022 तक चलाया जाएगा आयुष्मान पखवाड़ा- सीएमओ

पखवाड़े के दौरान गोल्डन कार्ड विहीन परिवारों के बनाए जाएंगे गोल्डन कार्ड
अमेठी।प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से आच्छादित आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने के लिए 15 से 30 सितंबर 2022 तक आयुष्मान पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इस आशय की जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विमलेंदु शेखर ने आज सीएमओ कार्यालय के सभागार में मीडिया से मुखातिब होते हुए दी। उन्होंने बताया कि आर्थिक रूप से पिछड़े हुए परिवारों को रूपए 5 लाख तक प्रतिवर्ष का स्वास्थ्य बीमा इस योजना के माध्यम से प्रदान किया जाता है, योजना से आच्छादित लाभार्थी परिवारों को निशुल्क आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराकर लाभार्थी परिवार के पंजीकृत सदस्यों के बीमार होने की स्थिति में इस योजना से आच्छादित राजकीय तथा प्राइवेट चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा उपचार प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि जनपद अमेठी में कुल लाभार्थी परिवारों की संख्या 206631 है तथा कुल लाभार्थियों की संख्या 905771 है।जिसके सापेक्ष अब तक 250199 आयुष्मान कार्ड तैयार कर लाभार्थियों को उपलब्ध कराए जा चुके हैं, उन्होंने बताया कि इस योजना से आच्छादित अवशेष लाभार्थी परिवारों को निशुल्क आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने हेतु दिनांक 15 से 30 सितंबर 2022 तक विशेष अभियान आयोजित किया जा रहा है जिसमें गांव स्तर पर ग्राम प्रधानों, कोटेदारों, पंचायत सहायक, आशा संगिनी एवं आरोग्य मित्र के माध्यम से निशुल्क आयुष्मान कार्ड जारी कर लाभार्थियों को उपलब्ध कराया जाएगा। अभियान के दौरान समस्त लक्षित परिवारों को निशुल्क आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने का लक्ष्य 90191 रखा गया है। पंचायत सहायक, आशा एवं आरोग्य मित्र के द्वारा एक परिवार के एक व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनवाने पर रू. 5 तथा एक परिवार में एक से अधिक परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनवाने पर रु. 10 प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 664 पंचायत सहायक कार्यरत हैं जिनको आयुष्मान कार्ड बनाने का प्रशिक्षण दिया जा चुका है एवं 540 पंचायत सहायकों को आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु बीआईएस आईडी पंजीकृत करा दी गई है।

99 Marketing Tips