Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

पुलिस अधीक्षक द्वारा कस्बा गौरीगंज में किया गया पैदल गस्त

सहारा जीवन न्यूज
अमेठी।ज्ञानवापी प्रकरण से संबंधित मामले के निर्णय की संवेदनशीलता के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान कस्बा गौरीगंज में पैदल गस्त किया गया एवं ड्यूटी में लगे अधि0ध्कर्म0गण को किसी भी साम्प्रदायिक विवाद,उपद्रवी तत्वों के जमावड़े तथा धार्मिक नारेबाजी आदि की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए तत्परतापूर्वक प्रभावी विधि सम्मत कार्यवाही करने हेतु ब्रीफ किया गया ।

99 Marketing Tips