Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

राज्यमंत्री ने जनपद में शासन द्वारा संचालित विभिन्न परियोजनाओं का किया निरीक्षण

सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। . राज्यमंत्री नगर विकास शहरी समग्र विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग उत्तर प्रदेश श्री राकेश राठौर जी ने आज अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान जनपद अमेठी में शासन द्वारा संचालित विभिन्न परियोजनाओं/कार्यक्रमों का स्थलीय निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मा. राज्यमंत्री ने आज जनपद में थाना कमरौली, अस्थायी गो आश्रय स्थल मंगरौरा, प्राथमिक विद्यालय भोएं, आंगनवाड़ी केंद्र भोएं, अमृत सरोवर मऊ, ग्रामीण पेयजल परियोजना मऊ का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। थाना कमरौली के निरीक्षण के दौरान मा. राज्यमंत्री ने महिला हेल्पडेस्क, साइबर हेल्पडेस्क रजिस्टर, जनसुनवाई, थाना दिवस रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, सीसीटीवी कक्ष, रसोईघर, सभागार आदि का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थाने में पीड़ित व्यक्तियों के आते ही तत्काल एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ की जाए, किसी भी पीड़ित व्यक्ति को अनावश्यक रूप से परेशान ना किया जाए तथा थाने में जो भी प्रकरण प्राप्त हो उनमें निष्पक्ष रुप से कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, इसके उपरांत मा. राज्यमंत्री ने थाना परिसर में बने मंदिर में दर्शन पूजन किया। इसके उपरांत उन्होंने विकासखंड जगदीशपुर अंतर्गत अस्थाई गो आश्रय स्थल मंगरौरा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गो आश्रय स्थल में मौजूद गोवंशों को गुड़ व हरा चारा खिलाया तथा गो आश्रय परिसर में वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए, इसके साथ ही उन्होंने गोवंशों का नियमित टीकाकरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण आदि करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए साथ ही हरे चारे की उपलब्धता को सुनिश्चित करने को कहा। इसके बाद मा. राज्यमंत्री ने विकासखंड जामो अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भोएं का निरीक्षण कर उपस्थित बच्चों से पठन-पाठन, मध्यान्ह भोजन, ड्रेस, बैग, जूता आदि के संबंध में जानकारी ली एवं मौजूद अध्यापकों को बच्चों के शिक्षण कार्य में लापरवाही न बरतने की हिदायत दिया, इसके बाद उन्होंने रसोईघर का निरीक्षण किया एवं मध्यान्ह भोजन में बनी तहरी खाई तथा साफ सफाई के साथ निर्धारित मानक के अनुसार भोजन बनाने के निर्देश रसोईयों को दिए। इसके उपरांत उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र भोएं का निरीक्षण किया एवं वहां पर गर्भवती महिलाओं को फल व पोषाहार वितरित करने के साथ ही 6 माह के बच्चों को प्रथम बार अन्नप्राशन कराया तथा मौजूद अन्य बच्चों को केला वितरित किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत मा. राज्यमंत्री ने ग्राम पंचायत मऊ में 31.50 लाख की लागत से मनरेगा योजना अंतर्गत निर्मित कराए गए अमृत सरोवर का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने अमृत सरोवर परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके बाद उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत 472.35 लाख की लागत से निर्माणाधीन ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजना मऊ का स्थलीय निरीक्षण किया एवं निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत मानक के अनुसार निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक इलामारन जी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना सविता यादव, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जेपी सिंह, डीसी एनआरएलएम सुनील तिवारी, अधिशासी अभियंता जल निगम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

99 Marketing Tips