सहारा जीवन न्यूज
रायबरेली। केन्द्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं अल्पसंख्यक मंत्रालय श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने कलेक्ट्रेट परिसर रायबरेली में डॉक्टर्र फॉर यू की पहल से क्रिप्टो रिलीफ के सौजन्य से तथा स्वास्थ्य एवं प खार कल्याण उत्तर प्रदेश के सहयोग से एकीकृत कोविड कमान्ड सेन्टर (आईसीसीसी) के नवीनीकरण कार्य का बटन दबाकर लोकार्पण किया किया। केन्द्रीयमंत्री ने एकीकृत कमान्ड एवं कन्ट्रोल केन्द्र का फीताकाट कर शुभारम्भ किया तथा केन्द्र की व्यवस्थाओं का अवलोकन भी किया। मा0 केंद्रीय मंत्री ने आये हुई महिलाओं के बच्चो को अन्नप्राशन भी वितरित किया।
इस मौके पर बोईंग इण्डिया की प्रमुख श्रीमती प्रवीणा, क्रिप्टो रिलीफ से डॉ० रविकांत सिंह, डॉ० गौरव, जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रभाष कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारण उपस्थित रहे।