जनपद स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल रूम नम्बर 7392002118
प्रदेश स्तर के कन्ट्रोल रूम नम्बर 0522-2741191
ऽ टोल फ्री नम्बर 18001805141 तथा मोबाइल नम्बर 7880776657
सहारा जीवन न्यूज
अमेठी।मवेशियों में विषाणु जनित लम्पी स्किन डिजीज के संक्रमण से बचाव को लेकर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आज कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया से मुखातिब होते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने मवेशियों में विषाणु जनित लम्पी स्किन डिजीज संक्रमण से बचाव के संबंध में जनपद के पशुपालकों में जन जागरूकता फैलाने को लेकर अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने की अपील किया। गाभिन पशुओं में गर्भपात व दुधारू पशुओं में दुग्ध उत्पादन कमी इसके लक्षण है। उन्होंने कहा कि इसके रोकथाम हेतु इस बीमारी से ग्रसित पशु को अन्य पशुओं से पृथक करें, साथ ही तत्काल अपने निकटतम पशु चिकित्साधिकारी को सूचित करें। पशु को सदैव साफ पानी पिलायें, पशु के दूध को उबाल कर पीयें, पशुओं को मच्छर, मक्खी, किलनी आदि से बचाने हेतु पशुओं के शरीर पर कीटनाशक का प्रयोग करें, पशुबाड़े, पशुखलिहान की फिनायलध्सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव करें, साथ ही बीमार पशु की देखभाल करने वाले व्यक्ति को स्वस्थ पशुओं के बाड़े से दूर रखें व पहले स्वस्थ पशु को चारा पानी दें उसके बाद बीमार पशु को ग्लब्स व मास्क पहनकर चारा दें। तदोपरान्त अपने शरीर को साबुन से साफ कर लें। उन्होंने बताया कि यह रोग पशुओं से मानव में संक्रमित नही होता है, इस प्रकार की किसी भी अफवाहों पर प्रभावी अंकुश लगाया जाय तथा जनप्रतिनिधियों एवं मीडिया कर्मियों से निरन्तर संवाद बनाया जाय। उन्होंने बताया कि पशुपालन निदेशालय, लखनऊ में कन्ट्रोल रूम 24’7 संचालित है, कन्ट्रोल रूम का नम्बर 0522-2741191 एवं टोल फ्री नम्बर 18001805141 तथा मोबाइल नम्बर 7880776657 है एवं जनपद का कन्ट्रोल रूम नम्बर 7392002118 है। उन्होंने जनपद के पशुपालकों से अपील करते हुए कहा कि पशुओं में लम्पी स्किन डिजीज के लक्षण दिखाई देते हैं तो तत्काल उक्त नंबर पर सूचित करें। उन्होंने कहा कि लम्पी चर्म रोग के प्रभावी रोकथाम एवं उपचार हेतु समस्त उपजिलाधिकारी को जोनल मजिस्ट्रेट, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया गया है साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी लम्पी स्किन डिजीज संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के संबंध में जिम्मेदारी दी गई है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ए0के0 सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. जेपी सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी श्रीकान्त यादव सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।