सहारा जीवन न्यूज
अमेठी।जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 26 अगस्त 2022 को नागेंद्र सिंह प्र० आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-3, मुसाफिरखाना, अमेठी तथा हमराह स्टाफ प्रधान आबकारी सिपाहीध्आबकारी सिपाही मौ.साबिर सिद्दीकी, अमित वर्मा, सर्वेश वर्मा, प्रेम शंकर शर्मा एवं संजय सिंह मय सविंदा वाहन के साथ ग्राम मल्लाहन का पुरवा, थोरी, थाना जगदीशपुर में आकस्मिक दबिश देकर एक बड़ी पिपिया में अवैध कच्ची शराब करीब 15 लीटर की बिक्री करने मोटर सायकिल से ले जाने की सूचना पर दबिश डालने पर एक महिला को अवैध शराब के साथ पकड़ लिया गया। एक अभियुक्त फरार हो गया। थाना जगदीशपुर में धारा 60ध्72 में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। साथ ही नटों का टोला में दो व्यक्तियों से करीब 28 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर कुल 43 लीटर अवैध शराब बरामद की गई और आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत 02 अन्य मुकदमें पंजीकृत किये गये।