लंबाई कम होने के कारण प्रसव में आती है दिक्कत
अमेठी, 23 अगस्त 2022 संयुक्त जिला चिकित्सालय गौरीगंज में एक बहुत ही असामान्य मामले में सामान्य बेहोशी देकर चिकित्सकों ने जच्चा व बच्चा दोनों की जान बचा ली है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विमलेंदु शेखर ने डॉ विजय कुमार गुप्ता सहित उनकी टीम को बधाई दी है।
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि ग्राम हृदय शाह अमेठी निवासिनी सीता पासी पत्नी हीरा लाल जिला अस्पताल पहुंची। भर्ती के समय उसका हीमोग्लोबिन 8.9 और उसकी लंबाई तीन फुट थी। असामान्य मामला होने के कारण अक्सर ऐसे मामले रेफर कर दिए जाते हैं। महिला की परेशानी समझते हुए हमारी स्वास्थ्य टीम ने बहुत ही साहस और धैर्य का अद्भुत उदाहरण पेश किया। बिना समय गंवाए गर्भवती को तत्काल ऑपरेशन थियेटर में शिफ्ट किया गया। फिर जनरल एनेस्थीसिया देकर सफल ऑपरेशन कर जच्चा और बच्चा दोनों को बचा लिया गया। डॉ विजय ने बताया कि जिले का ऐसा पहला मामला है जिसका प्रबंधन जिला अस्पताल में किया गया। महिला की लंबाई कम होने से प्रसव के मामले अक्सर जटिल होते हैं। सामान्यतः ऐसे मरीज सिर्फ लखनऊ मेडिकल कॉलेज ही रेफर होते थे। हमारे यहां आठ पोस्ट ऑपरेटिव सिजेरियन के लाभार्थी है। सबको एयर कंडीशनर विश्व स्तरीय कमरे में रखा गया है। इसके साथ ही यहां का जांच से लेकर ऑपरेशन और डिस्चार्ज तक सब कुछ उच्च क्वालिटी का विश्व स्तरीय है। उन्होंने बताया कि इस टीम में डॉ अमर सिंह ने जनरल एनेस्थीसिया देने का कार्य किया।
इस संबंध में गर्भवती महिला सीता पासी के अभिभावक सूरज ने बताया कि एक हपते पूर्व क्षेत्र की आशा कमलेश कुमारी ने जिला अस्पताल दिखाया था उस समय डाक्टर ने खून की कमी बताई थी, लेकिन लापरवाही के कारण यह समस्या आई लेकिन चिकित्सकों ने बचा लिया। डा विजय कुमार गुप्ता और उनकी टीम किसी भगवान से कम नहीं है।