अमेठी। जनपद भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक डा इलामारन जी गौरीगंज से जामो जाते समय ग्राम मऊ के पास पहुंच कर देखा तो रास्तें में 01 मोटरसाइकिल एवं ई-रिक्शा का एक्सीडेंट हो गया है जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार 02 व्यक्ति व 01 बच्चा घायल आवस्था में पड़े हुए है पुलिस अधीक्षक ने स्वम अपनी स्कोर्ट की गाड़ी से घायलों को उपचार हेतु तत्काल जिला अस्पताल गौरीगंज भेज दिया। जहां घायलों का इलाज चल रहा है ।