Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

महिला थानाध्यक्ष की नेक पहल,भूलवश दूसरे परीक्षा केन्द्र पर पहुँचे प्रतिभागियों को केन्द्र पर पहुँचाया

सर्वेश द्विवेदी/राकेश द्विवेदी
सहारा जीवन न्यूज
रायबरेली। जनपद में आयोजित वनरक्षक एवं वन्य जीव रक्षक सामान्य चयन प्रतियोगिता लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागी -नितेश कुमार ग्राम शाहपुर पोस्ट बेनीगंज जनपद हरदोई, वसुंद्र सिंह निवासी पटियाला पंजाब के0वी0 संख्या-प्रथम सटॉफ क्यूटीआर पटियाला-पंजाब रूचि निवासी झबरा हरदोपट्टी बेनीकामा रायबरेली का परीक्षा केन्द्र श्री सिद्धनाथ शुक्ला वीणपाणि इंटर कॉलेज सताव रायबरेली में था और यह तीनों प्रतिभागी भूलवश वीणपाणि इंटर कॉलेज मलिकमऊ गये थे । परीक्षा आरम्भ होने में 20 मिनट शेष बचे थे जिससे तीनों प्रतिभागी काफी परेशान थे । वीणपाणि इंटर कॉलेज मलिकमऊ परीक्षा केन्द्र पर ड्यूटीरत महिला थानाध्यक्ष श्रीमती सुनीता कुशवाहा द्वारा तत्काल उपरोक्त प्रतिभागियों को सरकारी गाड़ी से नियत परीक्षा केन्द्र पर पहुंचाया गया । प्रतिभागियों द्वारा रायबरेली पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

99 Marketing Tips