सहारा जीवन न्यूज
कानपुर। न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के डिप्टी जनरल मैनेजर कुंतल बरन चक्रवर्ती द्वारा सर्वोदय नगर स्थित कंपनी के डिविजनल ऑफिस नंबर- एक में आजादी के 75वे अमृत महोत्सव के पर्व पर कंपनी के अधिकारियों,स्टाप,व अभिकर्तायो के साथ मिल कर झंडारोहण का कार्यक्रम संपन्न किया। जिसमें डिप्टी जनरल मैनेजर कुंतल बरन चक्रवर्ती ने 75वे स्वत्रंता दिवस पर दिविशनल ऑफिस के प्रांगण में ध्वजारोहण दिवस के अवसर पर कंपनी के अधिकारियों, स्टाफ,व अभिकर्तायो को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बताया कि हम सब मिलकर आजादी के 75वे अमृत महोत्सव के पर्व पर हम सब यह प्रतिज्ञा करे कि हमारी कंपनी देश में सर्वोच्च प्रीमियम करके नंबर एक पर बनी रहे। देश के प्रधानमंत्री जी के द्वारा कहे गये सम्बोधन को की हर घर घर में व प्रतिष्ठानों में तिरंगा लहराये।कार्यक्रम का संचालन संजय भदोरिया द्वारा किया गया ध्वजारोहण के उपरांत अभिकर्तायो द्वारा डिप्टी जनरल मैनेजर कुंतल बरन चक्रवर्ती जी को पगड़ी पहनाकर उनका अभिनंदन व स्वागत किया गया। इस अवसर पर खेल प्रतियोगिता भी रखी गई कार्यक्रम में मिष्ठान व खाने की व्यवस्था भी की गई थी। कार्यक्रम में मैनेजर मनोज मौर्य, अशोक वर्मा, संजय भदोरिया, सुधीर आर्य, वरिष्ठ दिविशनल मैनेजर देवेंद्र सिंह जी, गौरव अस्थाना (वरिष्ठ शाखा प्रबंदक)राम प्रकाश,राजेश शुक्ला,सियाराम गुप्ता, सुशील श्रीवास्तव, गोविंद मिश्रा,ए.के.सिंह, ए.के. चतुर्वेदी, अजय श्रीवास्तव(बिसलेन्स ऑफिसर), हरजीत सिंह भाटिया, अमित मिश्रा, विनोद,सरित मिश्रा, आदि कई अभिकर्तायो ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।