Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

खम्भे में उतरे बिजली के करंट से सेना के पूर्व जवान की हुई मौत

अमेठी। खम्भे में प्रवाहित हो रहे बिजली करंट के चपेट में आने से सेना के पूर्व जवान की मौत हो गई। मामला कोतवाली मुसाफिरखाना के राजापुर उसरा गांव का है। गांववासी कृष्ण दत्त पाण्डेय का पुत्र पूर्व सेना का जवान मनोज पाण्डेय उम्र 37 वर्ष जो 6 माह पूर्व सेना की सेवा छोड़ घर आकर आयोग की परीक्षा की तैयारी कर रहा था। परिजनों के मुताबिक सुबह साढ़े आठ बजे मनोज जब सोकर उठा तो घर के पास मौजूद बिजली के खम्भे के पास से गुजरते वक्त करंट के चपेट में आ गया। आनन फानन में परिजन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए जहां उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। मृतक के दो पुत्र वैभव और विराट पत्नी ममता देवी का रो रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पाते ही उपजिलाधिकारी राकेश कुमार के निर्देश तहसीलदार दिग्विजय सिंह के पर्यवेक्षण में नायब तहसीलदार आशुतोष पाण्डेय मृतक के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया, तथा प्रशासन की तरफ से मिलने वाली हर तरह की मदद में पूर्ण रूपेण सहयोग का आश्वासन दिया। राजस्व टीम में कानूनगो लालमणि पाण्डेय, लेखपाल संतोष सरोज, राकेश गुप्ता, वीरेंद्र सरोज आदि रहे। हृदय विदारक घटित घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय और संभ्रांत लोग मृतक के घर पहुंचकर ढांढस बंधा रहे है।

99 Marketing Tips