अमेठी। देर रात दो ट्रकों की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें गम्भीर रूप से घायल दोनों चालक और खलासी का सुल्तानपुर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। मामला कोतवाली मुंशीगंज क्षेत्र के बांदा टांडा राष्ट्रीय राजमार्ग के शिवगंज का है। रात लगभग 12 बजे रायबरेली की ओर से जा रहा ट्रक यूपी 42 बी टी 3977 की सुल्तानपुर को ओर से आ ट्रक यूपी 45 टी 8271 की कोतवाली मुंशीगंज परिक्षेत्र के शिवगंज के पास आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत से दोनों ट्रक के परखच्चे उड़ गए। ग्रामीणों की सूचना पर पी आर वी 2797 और कोतवाली पुलिस उपनिरीक्षक विधान चंद्र यादव दलबल के साथ मौकास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से ड्राइवर महेन्द्र पाल, दिलीप व अज्ञात खलासी को काफी मशक्कत के बाद ट्रक से बाहर निकाला। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल भेटुआ ले गई। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद पड़ोसी जनपद के जिला अस्पताल रिफर कर दिया।