अमेठी। आबकारी आयुक्त के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी अमेठी व उप आबकारी आयुक्त, अयोध्या प्रभार के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक व जिला आबकारी अधिकारी, अमेठी के पर्यवेक्षण में नागेंद्र सिंह प्र० आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-3, मुसाफिरखाना, अमेठी तथा हमराह स्टाफ प्रधान आबकारी सिपाही/आबकारी सिपाही मौ.साबिर सिद्दीकी, अभय प्रताप सिंह, अनुराग वर्मा, प्रेम शंकर शर्मा एवं संजय सिंह मय सरकारी वाहन एवं वाहन चालक ब्रजेश पाण्डेय के साथ ग्राम नट पुरवा, थाना बाजार शुक्ल में आकस्मिक दबिश देकर दो पिपिया में अवैध कच्ची शराब करीब 10 लीटर की बिक्री करने मोटर सायकिल से ले जा रहे व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना बाजार शुक्ल में धारा 60/72 में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। साथ ही अन्य ग्राम किशनी में दो व्यक्तियों से करीब 35 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर कुल 45 लीटर अवैध शराब बरामद की गई और आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत 02 मुकदमें पंजीकृत किये गये ।