Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

गुलाबगंज गांव में हत्याकांड का मामला, मौके पर पहुंचे आईजी रेंज अयोध्या

अमेठी- कल देर शाम मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के गुलाबगंज गांव में हत्याकांड का मामला, मौके पर पहुंचे आईजी रेंज अयोध्या,मोहनगंज कोतवाली प्रभारी पर लग रहे गंभीर आरोप, मामले में हीलाहवाली बरतने का आरोप, हत्याकांड में आधा दर्जन लोगों दर्ज हैं केस, पुलिस ने 4 लोगों को लिया हिरासत में, 2 आरोपी अभी भी चल रहे हैं फरार, मोहनगंज के गुलाबगंज गांव का मामला।

अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र के गुलाबगंज मजरे राजापुर में जमीनी वो विवाद में खेत से घर लौटे व्यक्ति की घात लगाए बैठे हत्यारों ने फरसे से मारकर मौत की नींद सुला दिया। गांव निवासी हौसला प्रसाद यादव का अपने पड़ोसी से आबादी की जमीन को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा था जिसमे बीती देर शाम खेत से घर को लौट रहे रहे हौसला प्रसाद की हत्या कर दी गई। घटना से नाराज ग्रामीणों ने आरोपियों के घर पर खड़ी बाइक व घर के दरवाजों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। मृतक के परिजनों के अनुसार यह सारा घटना क्रम थाने की पुलिस की शह पर हुआ है। परिजनों के अनुसार कुछ अरसे पहले घर में घुसकर आरोपी मृतक की बेटी के साथ अश्लीलता भी कर चुका है जिसकी सूचना थाने पर दी गई थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई थी। एसपी तक शिकायत हुई फिर भी कुछ नहीं हुआ।
15 दिन पहले दोनों पक्षों का उक्त आबादी की भूमि को लेकर विवाद हुआ था और विवाद कोतवाली मोहनगंज भी पहुंचा जहां दबंग आरोपी की सांठगांठ से पुलिस ने एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए मृतक हौंसला यादव का ही 151 में चालान करते हुए पिटाई भी की थी। मृतक के भतीजे ने बताया कि स्थानीय पुलिस के सिपाही अंकित और मनोज ने विवादित जमीन पर हमसे 19 हजार रूपये लेकर पहले हमारा निर्माण करवा रही थी और बाद में आरोपी पक्ष ने ज्यादा पैसे दे दिए तो पुलिस के यही सिपाही और तिवारी दरोगा ने हमारी दीवार गिरवाकर आरोपी पक्ष का निर्माण करवाना शुरू कर दिया था।
नतीजा जन्माष्टमी की सांय संरक्षण प्राप्त दबंग पक्ष हौंसला यादव की घर के समीप ही घात लगाकर फर्से से मारकर हत्या कर दी। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि मौत के बाद भी पुलिसिया कहर जारी रहा और शव को घसीटा गया और पीड़ित पक्ष पर ही लाठियां भांजी गई।

घटनास्थल पर एसपी डा इला मारन जी व एएसपी विनोद कुमार पांडेय भी पहुंचे और मोहनगंज पुलिस को आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार करने का निर्देश दिया और मौके पर शांति बनाए रखने हेतु भारी पुलिस बल तैनात कर दिया।
एसपी डा इला मारन जी ने बताया कि एक पक्ष के 55 वर्षीय हौसला प्रसाद यादव की मारपीट के दौरान चोट लगने से मौत हो गई। तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जायेगी। वहीं घटना की सूचना मिलने बाद डीआईजी अयोध्या रेंज भी मौकाए वारदात पर पहुंचे और थाना प्रभारी को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। ऐसे में सवाल उठता है कि हत्या की वारदात के बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर देना जहां एक तरफ शांति बनाए रखने के लिए किया गया है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस अपनी नाकामी छिपाने के लिए भी अब इस व्यवस्था को चाक चौबंद के लिए तो नहीं की है।
आपको बता दें कि इसी साल की 15 मार्च को अमेठी कोतवाली अंतर्गत राजापुर गुंगवाछ में भी पुलिसिया लापरवाही के चलते मारपीट के दौरान एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या हो गई थी जबकि मृतक पक्ष बराबर पुलिस को अपनी जानमाल की सुरक्षा को लेकर प्रार्थना पत्र देती रही, लेकिन घट लगाए बैठे हत्यारों ने बारी बारी से धारदार हथियार से 4 लोगों की हत्या कर दी और बाद में जैसा कि आमतौर पर होता है, पुलिस लकीर पीट रही थी और अपनी नाकामी छिपाने के लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी थी। यहां भी डीआईजी अयोध्या रेंज को मौके पर आना पड़ा था और कोतवाल अमेठी रहे विनोद कुमार सिंह, एक दरोगा और हल्का सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया था।

99 Marketing Tips