Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

अपर जिलाधिकारी ने कर्मचारियों को दिलाया स्वच्छता का संकल्प

सहारा जीवन न्यूज
अमेठी।आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह के समापन के अवसर पर आज पंचायती राज विभाग द्वारा नगर पालिका परिषद गौरीगंज स्थित शहीद स्मारक स्थल से कलेक्ट्रेट परिसर तक तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई, रैली को जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में करीब 750 कर्मचारियों ने तिरंगा लेकर पदयात्रा के माध्यम से कलेक्ट्रेट परिसर गौरीगंज पहुंचे, जहां पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक आरके द्विवेदी ने सभी कर्मचारियों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज हम सभी गंदगी से आजादी लेने का संकल्प लें, कि अपने घर अथवा आसपास कहीं पर भी गंदगी नहीं करेंगे साथ ही अपने गांव, नगर को स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखेंगे। इस दौरान जिला समन्वयक आरपी सिंह सहित पंचायती राज विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

99 Marketing Tips