Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

जनपद में कोरोना के लगवाए गए प्रिकाशन डोज


सहारा जीवन न्यूज
अमेठी।जनपद में कोविड टीकाकरण की प्रिकाशन डोज को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है, उसी क्रम में अब तक 18 वर्ष से ऊपर के लोगो को प्रथम खुराक के 1379977 लोगों को प्रिकाशन डोज लगाए गए। उक्त जानकारी जनपद के जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ सी एस अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 18 वर्ष से ऊपर के प्रथम डोज के 1379977 व द्वितीय खुराक 13850 92 लोगों को प्रिकाशन डोज लगाए गए। 15 वर्ष से 17 वर्ष के लोगों को प्रथम खुराक 143053 व 137466 लोगो की द्वितीय खुराक प्रिकाशन डोज लगाए गए, इसके अलावा 12 वर्ष से 14 वर्ष तक के लोगों की प्रथम खुराक 92158 व द्वितीय खुराक 84138 लोगों को प्रिकाशन डोज लगाए गए। उन्होंने बताया कि प्रिकाशन डोज के रूप में 73904 लोगों को टीके लगाए गए। जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा विमलेंदु शेखर ने बताया कि जनपद के लोगो से अपील है कि जो लोग प्रिकाशन डोज नही लगवाए है लगवा लें । जिससे कोविड संक्रामण से सुरक्षित हो सके।

99 Marketing Tips