कानपुर। नागरिक सुरक्षा कोर,प्रखंड गोविंद नगर की मासिक बैठक अमरेश्वर भवन, गोविंद नगर,कानपुर में आयोजित हुई बैठक में अभी तक वार्डनो द्वारा दिए जा रहे सहयोग की सराहना की और आगामी त्योहारों के मद्देनजर सभी वार्डनो से सक्रिय सहयोग मांगा गया आजादी के 75वे अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा क़ी चर्चा की जरूरी निर्देश दिए , नवनियुक्त डिप्टी कंट्रोलर शिवराज सिंह का वार्डनो द्वारा स्वागत सम्मान माला, पट्ट,पगड़ी,तथा प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया।चीफ वार्डन रोहित मेहरोत्रा ने अपने उद्बोधन में कोविड19 और विधानसभा चुनाव में वार्डनो द्वारा दी गई सेवाओं क़ी सराहना की नवनियुक्त वरिष्ठ एडीसी विष्णु शर्मा ने इसी प्रकार वार्डनो को एकजुट होकर सेवा करने क़ी बात कही डिविजनल वार्डन वेद वर्मा ने आये हुए सभी अधिकारियों वार्डनो का स्वागत किया डिप्टी डिविजनल वार्डन राजीव अग्रवाल ने उपस्थित सभी साथियों का धन्यवाद किया तथा मंच का संचालन स्टाफ ऑफीसर अनूप दीक्षित द्वारा किया गया स्टाफ ऑफिसर नगर सतीश अरोड़ा डिविजनल वार्डन नगर सीमा अग्रवाल ने भी अपने विचार रखे इस अवसर पर डिप्टी कंट्रोलर शिवराज सिंह द्वारा पर्यावरण में अच्छा कार्य कर रहे राजीव पांडे राशन वितरण और वैक्सीनेशन कार्य में अच्छा कार्य कर रहे मनोज सक्सेना जया सिंह नीतू सिंह गीता सोनी का सम्मान किया गया बैठक में मुख्य रूप से आई सी ओ राजेश कुमार निगम,राम जी गुप्ता,शाहिद हुसैन पोस्ट वार्डन डिप्टी पोस्ट वार्डन रिजर्व पदाधिकारी सेक्टर वार्डन आदि मौजूद रहे।
*दैनिक सहारा जीवन न्यूज़ पेपर से राजेश निगम की रिपोर्ट*