सहारा जीवन न्यूज
बलरामपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 11 से 17 अगस्त 2022 तक स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान जनपद के सभी घरों, सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक, व्यवसायिक, वाणिज्यिक एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों पर 3 लाख राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक भारतीय राष्ट्रीय झंडे को फहराए जाने के कार्यक्रम के प्रभावी समन्वय हेतु जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई।जिलाधिकारी ने कहा की स्वतंत्रता सप्ताह 11 से 17 अगस्त तक धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान जनपद में सभी घरों, सरकारी कार्यालयों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों आदि पर तीन लाख तिरंगा फहराया जाएगा तथा सभी विद्यालयों में प्रभात फेरी का आयोजन, साइकिल रैली, कृषि विज्ञान केंद्र पर किसानों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र वितरण, अमृत सरोवर पर स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।इस दौरान सभी कस्बा व ग्रामों में डीपीआरओ एवं अधिशासी अधिकारियों द्वारा साफ सफाई की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। कोई भी निजी शैक्षणिक संस्थान स्वतंत्र सप्ताह के दौरान बंद नहीं रहेंगे।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक, डीपीआरओ निलेश प्रताप सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।