सहारा जीवन न्यूज
अमेठी।जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव में आज विकासखंड भेटुआ में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की बैठक की। जिसमें आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 11 से 17 अगस्त 2022 तक हर घर तिरंगा लगाए जाने के संबंध में चर्चा की। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित किया कि लाभार्थियों के अभिभावकों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के बारे में बताएं और उन्हें झंडा लगाने के लिए जागरूक करें, शासन के निर्देशों के क्रम में उन्होंने बताया कि प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र पर भी झंडा लगाया जाएगा और आंगनवाड़ी केंद्र पर आने वाले बच्चों को राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत का अभ्यास भी कराया जाए।