सहारा जीवन न्यूज
अमेठी।मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने जनपद की तिलोई विधानसभा से विधायक एवं राज्यमंत्री संसदीय कार्य चिकित्सा शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश मयंकेश्वर शरण सिंह के निवास राजभवन तिलोई में उनके छोटे भाई स्वर्गीय अभिषेक शरण सिंह उर्फ लाल बाबा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने शोक संतृप्त परिवार के सभी सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। मुख्यमंत्री के साथ राज्यमंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग अजीत सिंह पाल एवं राज्यमंत्री उच्च शिक्षा विभाग श्रीमती रजनी तिवारी, विधान परिषद सभापति मानवेंद्र सिंह, विधायक रायबरेली आदित्य सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व गणमान्य व्यक्तियों ने राज्यमंत्री के छोटे भाई स्व0 अभिषेक शरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।मुख्यमंत्री के एसपीएन इंटर कॉलेज तिलोई स्थित हेलीपैड पहुंचने पर एडीजी लखनऊ जोन बृजभूषण, डीआईजी रेंज अयोध्या अमरेंद्र प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक इलामारन जी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर सहित कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।