वीरेन्द्र सिंह
सहारा जीवन न्यूज
तिलोई(अमेठी)। विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत कूरा स्थित सरकारी अभिलेख में दर्ज खेल मैदान पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर अपनी अपनी इमारतें खड़ी कर ली है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने तहसीलदार से करके मैदान को कब्जा मुक्त कराकर अवैध निर्माण हटवाने जाने की बात कही है। शिकायत को संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने कब्जेदारों को नोटिस जारीकर कब्जा हटाने की बात कहीं थी। लेकिन समय सीमा बीत जाने के बाद भी मैदान कब्जा मुक्त नहीं हो सका है। जिससे गांव के लोगों में नाराजगी व्याप्त है।
तिलोई तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत कूरा में राजस्व अभिलेख में दर्ज गाटा संख्या 2001 रकबा 421हेक्टेयर भूमि चकबंदी के दौरान ग्राम पंचायत के नाम दर्जकर खेल मैदान के लिये सुरक्षित की गई थी। जिसपर धीरे-धीरे भू-माफियाओं ने अपना कब्जा करना शुरू कर दिया। मौजूदा समय आलम यह है कि मैदान की भूमि पर इमारतें व दूकान खड़ी कर दी गई है। ग्रामीणों ने जिसकी शिकायत तहसील में दर्ज कराई थी।शिकायत को संज्ञान लेते हुए तहसीलदार ने मामले की जांच हल्का लेखपाल मनोज गौतम को सौंपकर आख्या रिपोर्ट मांगी गई थी। जांच के दौरान सरकारी भूमि पर निर्माण पाया गया है जिसके कारण कब्जेदारों को अवैध कब्जा हटवाकर भूमि खाली करने के लिए विभागीय नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई है। तय समय के मुताबिक कब्जा न हटाने पर कब्जेदारों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की बात कहीं गयी थी लेकिन विभागीय संलिप्तता के कारण कब्जा मुक्त करने की अंतिम तिथि 21 जून बीत जाने के बाद भी कब्जेदारों पर किसी प्रकार की कार्यवाही अबतक नहीं हुई है जिसके कारण खेल मैदान पर कब्जेदारों का कब्जा बरकरार है। गांव के युवा राकेश कुमार, अजय कुमार, खुर्शीद, रमेश आदि ने बताया कि कई बार प्रशासन से शिकायत करके खेल मैदान को खाली कराने की आग्रह किया गया है लेकिन प्रशासन भू-माफियाओं से जमीन अभी तक मुक्त नहीं करा पाया है। जिससे हम युवाओं को खेलने के लिए मैदान नहीं है दूसरी और सेना की तैयारी के लिए हम युवाओं को रोड पर दौड़ लगानी पड़ रही है। मामले में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजू दुबे ने बताया कि लेखपाल के माध्यम से नोटिस जारी की गई थी लेकिन कब्जा क्यों नहीं हटा यह मेरी जानकारी में नहीं हैं दूसरी ओर हल्का लेखपाल मनोज गौतम ने बताया कि आख्या भेजी गई थी जल्द ही अगली कार्यवाही करके भूमि मुक्त कराई जाएगी।