Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

स्वतंत्रता दिवस पर दिवाली जैसी साफ-सफाई का चले विशेष अभियान- दुर्गा शंकर मिश्र

लखनऊ। भारत की आजादी के अमृत पर्व पर आयोजित स्वतंत्रता सप्ताह के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तैयारी के दृष्टिगत प्रदेश भर के विभिन्न नागरिक गैर सरकारी संगठनों के साथ मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए श्री मिश्र ने कहा कि भारत सरकार के निर्देश के मुताबिक इस बार का स्वतंत्रता दिवस बहुत ही विशेष है। इस बार 11 से 17 अगस्त तक देश स्वतंत्रता सप्ताह मनाएगा। इस दौरान सभी के घरों, सरकारी गैरसरकारी दफ्तरों, संस्थानों, सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा फहराया जाना तय हुआ है।
मुख्य सचिव ने कहा कि समाज के हर एक वर्ग को हर तबके को हर सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, एनसीसी कैडेट, नेहरू युवा केंद्र, गांव के नवयुवक मंगल दल, महिला स्वयंसेवी संगठनों, खेल ज्यूडिशरी, व्यापारी संगठन आदि को जोड़ें। हर कोई अपने तरीके से स्वतंत्रता सप्ताह से जुड़े ऐसी हमारी कोशिश हो। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों बलिदानी वीरों, सेना और पुलिस के शहीदों के परिजनों को ब्लॉक पर जिले में कार्यक्रमों में बुलाकर उन्हें सम्मानित किया जाए।
उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए एक बड़ा इवेंट है। आगे 25 वर्षों के बाद ही ऐसा अवसर आएगा। आज हम सबके लिए कुछ बेहतर करने का मौका है। पूरी दुनिया देखे ऐसा जबरदस्त माहौल रहे। स्वतंत्रता दिवस के इस अविस्मरणीय अवसर पर कोई भी छुट्टी मनाने न जाए। मकसद यही है कि स्वतंत्रता सप्ताह पर्व महज एक सरकारी कार्यक्रम न रहे बल्कि हर एक नागरिक का कार्यक्रम बने। पूरे सात दिन तक उत्सव का माहौल हो। हमारी जिम्मेदारी हो कि आज़ादी का अमृत पर्व यादगार के रूप में मनाया। यह ध्यान रहे कहीं भी राष्ट्र ध्वज का अपमान न हो। जो झंडा फहरे उसे आजादी के 75 वर्ष के स्मृति के रूप में संजो कर रखा जाए।इस अवसर पर प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति श्री मुकेश मेश्राम एवं जिलाधिकारी लखनऊ सहित सम्बन्धित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं विभिन्न नागरिक गैर सरकारी संगठनों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

99 Marketing Tips