Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत स्कूल के बच्चों को किया गया जागरूक

अयोध्या 14 जुलाई 2022 :- विकास खंड मवई के प्राथमिक विद्यालय स्योंढारा प्रथम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई के अधीक्षक डॉ सुमत सिंह के नेतृत्व में संचारी रोगों से बचाव हेतु बच्चों के संवेदीकरण बैठक का आयोजन हुआ |
राजेश कुमार मलेरिया निरीक्षक ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय राजा एवं जिला मलेरिया अधिकारी मंजुला आनंद के निर्देशन में बच्चों को साफ सफाई रखने, घर के आस-पास पानी इकट्ठा न होने देने पर जागरूक किया गया I साथ ही नाखून छोटे रखना, साफ कपड़े पहनना, फुल शर्ट पैंट पहनना, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना ,छतों पर रखे हुए पक्षियों के पीने के पानी के बर्तनों को सप्ताह में एक बार धुल कर एवं सुखाकर पुनः उपयोग में लाने पर प्रेरित किया गया | सभी बच्चों को मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, दिमागी बुखार एवं अन्य संक्रामक बीमारियों के लक्षण एवं बचाव पर जागरूक किया साथ ही बच्चों को ‘’हर रविवार, मच्छर पर वार’’ का नारा भी लगवाया गया ।
सी.एच.सी. मवई के बीसीपीएम विनोद सिंह ने उपस्थित आशा एवं आंगनबाड़ी को बताया कि संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत दिनांक 16 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा I इसमें आशा एवं आंगनवाड़ी घर घर भ्रमण करके बुखार के रोगियों की सूची ,आई एल आई रोगियों की सूची, क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची, कुपोषित बच्चों की सूची एवं क्षेत्र मे ऐसे मकानों की सूची जहां घरों के भीतर मच्छरों का प्रजनन पाया गया हो को संकलित करते हुए क्षेत्रीय ए.एन.एम के माध्यम से सी.एच.सी. पर पर उपलब्ध कराएंगी।
चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुमत सिंह ने बच्चों को बताया कि बुखार कोई बीमारी नहीं होती पर यह बीमारी होने का लक्षण हमें बताता है I इसलिए जब भी बुखार हो तो तुरंत नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर चिकित्सक के परामर्श के अनुसार जांच एवं उपचार कराना चाहिए I तीव्र ज्वर होने पर शरीर के तापक्रम को नीचा रखने के लिए ठंडे पानी की पट्टी रखनी चाहिए एवं पैरासिटामोल की गोलियां उम्र के अनुसार लेनी चाहिए ।
आंगनवाड़ी कार्यकत्री बसंती देवी ने बच्चों को हाथ धुलने का सही तरीका “सुमन”, के अंग्रेजी अक्षर के माध्यम से बताया कि अंग्रेजी में एस का मतलब हाथ को सीधा करके धुलना है, फिर यू से हथेली को उल्टा करके धुलना है, फिर एम् से मुट्ठी बंद करके धुलना है, ए से अंगूठे के साथ अंगुलियों को धुलना है, एन से नाखून को धुलना है, फिर अंत में कलाई धुलते हुए हाथ को ऊपर करके सुखाना है , हाथ कपड़े से नहीं पोछना है ।
इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय सेंवढ़ारा प्रथम के प्रधानाचार्य सैयद ताबीर अहमद, सहायक अध्यापक आयुष सिंह शिक्षामित्र दिनेश श्रीवास्तव, सहायक अध्यापिका संतोष कुमारी, सहायक अध्यापिका नीतू गौतम, आशा हेमू देवी ,आशा जियावती ,आंगनबाड़ी विद्यावती. आशा सरिता साहू एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

99 Marketing Tips