Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

जनपद में 90.68 हजार व्यक्तियों की हुई जांच, नहीं मिला कोई मलेरिया धनात्मक मरीज


अमेठी। 07 जुलाई 2022, जनपद में माह जनवरी से जून 2022 तक चलाए जा रहे बुखार के मरीजों के सर्वेक्षण कार्यक्रम के तहत 90 हजार 685 व्यक्तियों का चिन्हांकन किया गया।  जिसमें कोई भी व्यक्ति मलेरिया धनात्मक नहीं पाया गया।  उक्त जानकारी जिला मलेरिया अधिकारी भिखुल्लाह ने दी।
जिला मलेरिया अधिकारी ने ` बताया कि जनपद में सभी विभागो के सहयोग से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा  आगामी 16 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान कार्यक्रम भी संचालित होगा।  जिसमे जनपद की 1820 आशा व 213 एएनएम  डोर टू डोर जाकर लोगो के स्वास्थ्य की जानकारी हेतु बुखार, टीबी, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, डायरिया इंफ्लूंजा आदि संचारी रोगों से जुडे़ मामलों की जानकारी लेगी। इस अभियान कि सफलता के लिए मलेरिया अधिकारी सहित बीसीपीएम, बीपीएम, एचईओ सुपरविजन करेगे। इस दौरान स्वच्छता, सैनिटाइजेशन तथा फॉगिंग का विशेष कार्यक्रम यथावत संचालित किया जाएगा। तालाबों, नालों व नालियों में एण्टी लार्वा का छिड़काव तथा कूड़े का निस्तारण ठीक ढंग से किया जाएगा। निगरानी समितियां डोर-टू-डोर सर्वे का कार्य करेगी और यदि कोई बच्चा बुखार आदि से ग्रसित है, तो उसे मेडिसिन किट भी उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही, महिलाओं तथा कुपोषित बच्चों को पुष्टाहार उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत व निकायों द्वारा स्वच्छता, सैनिटाइजेशन, फॉगिंग व शुद्ध पेयजल के लिए लगातार कार्य किया जायेगा। संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु तालाबों, नालों व नालियों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाएगी। 

99 Marketing Tips