Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

एडीबी के भारत में कन्ट्री डायरेक्टर ने मुख्य सचिव से मुलाकात की

सहारा जीवन न्यूज
लखनऊ: एशियन डेवलेपमेन्ट बैंक (ए0डी0बी0) के भारत में कन्ट्री डायरेक्टर ताकियो कोनिशी ने मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात की। इस दौरान विकासपरक परियोजनाओं एवं उनके वित्त-पोषण पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। इस अवसर पर अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त सहित वित्त, कृषि, वन एवं पर्यावरण, एम0एस0एम0ई0, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, लोक निर्माण, ऊर्जा, सिंचाई, नगर विकास, नियोजन विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

99 Marketing Tips