सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। 27 जून 2022, जनपद में 01 जुलाई से 31 जुलाई 2022 तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 16 से 31 जुलाई के मध्य दस्तक अभियान को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई है उक्त जानकारी जिला मलेरिया अधिकारी भिखुल्लाह ने दी।
उन्होंने बताया कि संचारी रोगों की रोकथाम के लिए जनपद की 1820 आशा डोर टू डोर जाकर लोगो के स्वास्थ्य की जानकारी लेगी, एवं टीबी की जांच भी करेगी। उन्होंने बताया कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के विरुद्ध लड़ाई जारी है। मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, डायरिया आदि संचारी रोगों से जुडे़ मामलों की आशंका को देखते हुए जनपद में अन्तर्विभागीय समन्वय से युद्धस्तर पर अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान जनपद में 01 से 31 जुलाई, 2022 तक संचालित किया जाएगा।इस दौरान स्वच्छता, सैनिटाइजेशन तथा फाॅगिंग का विशेष कार्यक्रम यथावत संचालित किया जाएगा। तालाबों, नालों व नालियों में एण्टी लार्वा का छिड़काव तथा कूड़े का निस्तारण ठीक ढंग से किया जाएगा। निगरानी समितियां डोर-टू-डोर सर्वे का कार्य करेगी और यदि कोई बच्चा बुखार आदि से ग्रसित है, तो उसे जांच व इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र रेफेर किया जाएगा। साथ ही, महिलाओं तथा कुपोषित बच्चों को पुष्टाहार उपलब्ध कराया जाएगा । साथ ही, महिलाओं तथा कुपोषित बच्चों को पुष्टाहार उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत व निकायों द्वारा स्वच्छता, सैनिटाइजेशन, फाॅगिंग व शुद्ध पेयजल के लिए लगातार कार्य किया जायेगा।
संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु तालाबों, नालों व नालियों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि संचारी रोगों के नियंत्रण व रोकथाम के सम्बन्ध में नगर विकास, पंचायतीराज, आई0सी0डी0एस0, ग्राम्य विकास, चिकित्सा शिक्षा, शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, कृषि, पशुपालन तथा सूचना विभाग का सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना का संक्रमण कमजोर हुआ है, लेकिन समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए पूरी सतर्कता और कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करना होगा। एवं कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाएगा।