Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का बलिदान याद कर रहा है हिंदुस्तान- दयाशंकर यादव

सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने की वह गोष्ठी के मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय परिषद सदस्य व पूर्व जिला अध्यक्ष दयाशंकर यादव जी रहे।
मुख्य वक्ता दयाशंकर यादव ने अपने संबोधन में कहा के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारत की एकता और अखंडता के प्रखर पक्षधर रहे और आज के ही दिन सन 1953 को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी कश्मीर मुद्दे पर अपना बलिदान किया डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का बलिदान है जिसने उस समय पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का आंदोलन कांग्रेस सरकार की तुष्टीकरण और देश की एकता अखंडता के साथ खिलवाड़ करने की साजिश के खिलाफ आवाज दी थी एक देश दो निशान दो प्रधान नहीं चलेगा इसी के लिए बलिदान किया।
आगे अपने संबोधन में कहा के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी महान शिक्षाविद महान समाज सुधारक महान राजनीतिक चिंतक सुधारक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महान समाजसेवी एवं भारत की एकता अखंडता के पक्षधर रहे आज उन्हीं के बलिदान के कारण उनके मानस पुत्रों ने उनका सपना साकार किया 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर के अंदर से भारत देश के मोदी सरकार ने धारा 370 समाप्त करके डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यालय पर आयोजित गोष्ठी में प्रमुख रूप से उमा शंकर पांडे पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश त्रिपाठी जिला महामंत्री गिरीश चंद्र शुक्ला जिला उपाध्यक्ष रमेश शुक्ला, केशव सिंह जिला महामंत्री राम प्रसाद मिश्रा जिला कोषाध्यक्ष संतोष दुबे मंडल अध्यक्ष शंकर भगत सिंह मंडल अध्यक्ष प्रशांत शुक्ला आईटी विभाग सहित सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

99 Marketing Tips