अमेठी 8 अप्रैल 2022 भाजपा नेता जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी ने चैत्र नवरात्रि के मौके पर मां कालिकन भवानी धाम मे जनपद मे अमन चैन खुशहाली के लिए पूजा अर्चना की और फल का वितरण किया इस मौके पर कहा कि मां की कृपा हमेशा क्षेत्र पर बनी रहती है मां के आर्शीबाद से हम लोग कोरोना जैसी महामारी को भी हराने कामयाब हुए। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही कालिकन धाम स्थित सगरा का जीर्णोधार कराया जाएगा। आज प्रदेश मे योगी जी और अमेठी मे सांसद दीदी स्मृति ईरानी की अगुवाई मे विकास तेजी से हो रहा है। इसके पहले अमेठी मे लंबे समय तक जमे लोग जो परिवारिक रिस्ते की बात करते थे, जान बूझ कर जनपद को पिछडा बना कर रखा था। अमेठी मे एक आक्सीजन गैस का प्लांट तक नही था मेडिकल कालेज नही था इलाज की व्यवस्था नही थी।यह सारी सुविधाएं अमेठी तब पहुची जब दीदी अमेठी की सांसद बनी।
उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के तहत काम करती है।