सहारा जीवन मुसाफिरखाना। शांन्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में अमेठी जनपद के प्रत्येक ब्लॉक में होने वाले युग सृजेता युवा सम्मेलन का शुभारंभ आज मुसाफिरखाना ब्लॉक से हुआ। सरस्वती शिशु मंदिर मुसाफिरखाना में आयोजित युग सृजेता युवा सम्मेलन में युवाओं ने युग निर्माण का संकल्प लिया। जनपद कार्यक्रम का शुभारंभ देव पूजन के साथ हुआ। ब्लॉक समन्वयक वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं तिलक कर स्वागत किया। सुलतानपुर के वरिष्ठ परिजन बैंक मैनेजर राकेश प्रताप सिंह ने युग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं उनके द्वारा चलाई गई युग निर्माण योजना की विस्तार से चर्चा करते हुए आज के समय में अपनी संस्कृति और संस्कारों से जुड़कर अपने प्राचीन गौरव को पुनर्स्थापित करने की आवश्यकता पर बल देते हुए युवाओं से गायत्रो परिवार द्वारा चलाये जा रहे अभियान से जुड़कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने का आवाह्न किया।
जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने सप्त क्रांतियों की चर्चा करते हुए युवाओं को साधना, स्वाध्याय, विद्या विस्तार, नारी जागरण, स्वावलंबन, नशा उन्मूलन, कुरीति उन्मूलन, पर्यावरण संरक्षण से जुड़कर मिशन की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। संगठन की आवश्यकता पर बल देते हुए डॉ० सिंह ने कहा कि हमें अच्छे और सच्चे लोगों को संगठित कर उच्च आदर्शों, मूल्यों, नैतिकता को स्थापित करना है। हमें हर गांव हर घर तक पहुंचना है जिस हेतु युग सैनिकों की आवश्यकता है। इस अवसर पर युवा मंडल, प्रज्ञा मंडल, युवा मंडल का गठन भी किया गया।
जिला युवा प्रभारी डॉ० प्रवीण सिंह दीपक ने युवाओं को खुद को तराशने के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें अपने व्यक्तित्व विकास हेतु निरंतर प्रयास करते रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे युवा देश है और पूरी दुनिया की निगाहें भारत की ओर है। भारत के युवाओं की सही दिशा ही भारत के विश्वगुरु बनने का मार्ग प्रशस्त करेगा।
युवा जागृति अभियान पर प्रकाश डालते हुए शाहगढ़ ब्लॉक समन्वयक अविनाश चंद्र ने आज के परिवेश में युवा जागरण क्यों और कैसे विषय पर विस्तार से चर्चा करते हुए युवाओं को व्यक्ति निर्माण से समाज निर्माण और समाज निर्माण से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने की बात कही।
अंत मे गायत्री शक्तिपीठ के परिव्राजक विजय बहादुर सिंह ने सभी आगन्तुकों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी को गायत्री मंत्र की नियमित उपासना करने का आवाह्न किया।
इस अवसर पर भाजपा महामंत्री वंदना सोनी, संग्रामपुर के दिलीप सिंह, डॉ० संतोष सिंह, कुसुम लता कसौंधन, शिव शंकर लाल श्रीवास्तव, गोपाल कौशल, अनिल कुमार, जितेंद्र बहादुर सिंह, जया कौशल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।