वाराणसी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले सेवापुरी विधानसभा के राजा तालाब स्थित एक लान में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया | जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सेवापुरी के नवनिर्वाचित विधायक नील रतन सिंह पटेल उर्फ नीलू शिरकत किये| होली मिलन समारोह में उपस्थित लोग व पत्रकारों संग नवनिर्वाचित विधायक नील रतन सिंह पटेल ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दिये। उक्त अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा सहित भारतीय जनता पार्टी और अपना दल के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मीडिया से बात करते हुए विधायक नीलरतन पटेल उर्फ नीलू ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार है ,विकास की गति और तेज रहेगी , क्षेत्र के जितने भी अधूरे काम हैं उनको जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा*