सहारा जीवन अमेठी। 17 मार्च को होलिका दहन के अवसर पर शाम को गायत्री परिवार अमेठी द्वारा अनूठी पहल की गई। युवा प्रभारी डॉ0 प्रवीण सिंह दीपक के नेतृत्व में अश्लीलता, नशा एवं कुरीतियों के खिलाफ एक जन जागरण यात्रा निकाली गई।
डॉ0 दीपक सिंह ने बताया कि इस जनजागरण यात्रा के माध्यम से समाज मे दिनोंदिन बढ़ रही अश्लीलता, नशा और कुरीतियों के खिलाफ एक अभियान चलाने की पहल है। शांतिकुंज हरिद्वार के दिशा निर्देशन में युवाओं को जागृत कर उन्हें एक सही दिशा देकर स्वस्थ्य और सशक्त राष्ट्र का निर्माण करने के उद्देश्य से अनेकों सामाजिक कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं।
यह जन जागरण यात्रा देव पूजन के पश्चात गायत्री शक्तिपीठ अमेठी से हनुमानगढ़ी – चौक- राजर्षि तिराहा- अम्बेडकर तिराहा होते हुए वापस गायत्री शक्तिपीठ पहुंची, जहाँ पहले से तैयार होलिका में अश्लीलता, नशा और कुरीतियों का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर अग्नि को साक्षी मानकर सभी ने बुराइयों और कुरीतियों से दूर रहते हुए समाज सुधार में अपनी भूमिका निभाने का संकल्प लिया।
गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार की पहल पर अमेठी में पहली बार ऐसा अनूठा आयोजन हुआ, जिसकी सभी ने मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए ऐसे आयोजनों को और गति देने की बात कही।
कार्यक्रम का संचालन परिव्राजक आचार्य इंद्रदेव ने किया।
इस अवसर पर डॉ0 राधेश्याम तिवारी, डॉ० अंगद सिंह, टीपी सिंह, अवधेश सिंह, रामशंकर पाठक, गायत्री सिंह, डॉ0 धर्मेंद्र तिवारी, प्रभात पांडेय, डॉ० धनंजय सिंह, डॉ० दयानंद सिंह, अभिजीत त्रिपाठी, मगन लाल कौशल, चिरौंजी लाल, महेंद्र मिश्र, अनुभव त्रिपाठी, राम तीर्थ तिवारी, अरुण चतुर्वेदी, अंकित सिंह, ज्ञानेंद्र तिवारी, आस्था तिवारी, विवेक मिश्र, अनुराग सिंह, मोनी तिवारी, रवि जायसवाल, अंकित सिंह, सुमित साहू, गंगेश गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, कुलदीप सिंह, सुधांशु शुक्ला, आदर्श, वैभव तिवारी, सुनील सिंह, नीरज, शिवांश शर्मा आदि सहित सैंकड़ों युवा उपस्थित रहे।