सहारा जीवन बलरामपुर -देवीपाटन मंदिर में 2 अप्रैल से प्रारंभ हो रहे चैत्र नवरात्रि मेले को सकुशल, सुचारू रूप से संपन्न कराए जाने हेतु महंत देवीपाटन मंदिर श्री मिथिलेश नाथ योगी जी अध्यक्षता में बैठक देवीपाटन मंदिर सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति, पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल उपस्थित रहे।
बैठक में मेंले में सुरक्षा व्यवस्था, मजिस्ट्रेट की तैनाती, रैन बसेरा, सड़क एवं मार्ग की मरम्मत, विद्युत व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, अग्निशमन व्यवस्था, साफ सफाई व्यवस्था, कूड़ा प्रबंधन, कोविड-19 से बचाव बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
मेले को सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जाएंगे,मेले के ओवर ऑल इंचार्ज एसडीएम तुलसीपुर होंगे। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से मेले में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहेगी, अन्य जनपदों से भी पुलिस बल व पीएसी की तैनाती की जाएगी, यह जानकारी पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गई। मेले में पर्याप्त संख्या में महिला सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
मेले में भारी संख्या में दर्शनार्थियों के आवागमन के दृष्टिगत भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। मेले में अग्निशमन गाड़ी तैनात रहेगी। मेले में सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। मंदिर परिसर के अंदर व बाहर के रास्तों को सीसीटीवी कैमरों से कवर किया जाएगा।
जिलाधिकारी द्वारा मेले के दौरान दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बनाए जाने वाले रैन बसेरे में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया गया। मंदिर को आने वाले सभी संपर्क मार्ग की मरम्मत किए जाने का निर्देश से अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को दिया गया।
मेले के दौरान 24 घंटे विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने, मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में बिजली के तार की मरम्मत किए जाने एवं मरम्मत के पश्चात सर्टिफिकेट प्रदान किए जाने का निर्देश से अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को दिया गया।
मेले के दौरान साफ सफाई की व्यवस्था सबसे महत्वपूर्ण होगी साफ सफाई हेतु नगर पालिका/ पंचायत तुलसीपुर, पचपेड़वा, बलरामपुर से पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके अतिरिक्त डीपीआरओ द्वारा भी सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी सेक्टरवार लगाई जाएगी जिसकी निगरानी सुपरवाइजर द्वारा की जाएगी।
दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में बसों की व्यवस्था की जाएगी। एआरटीओ ने बताया कि 70 प्राइवेट बसें गोंडा, बहराइच, जरवा सिद्धार्थ नगर मार्ग पर लगाई जाएंगी तथा अस्थाई बस अड्डा भी बनाया जाएगा, किराया सूची एवं समय सारणी बैनर इत्यादि लगाए जाएंगे। एआरएम रोडवेज ने बताया कि पर्याप्त संख्या में सरकारी बसें लगाई जाएंगी।
चिकित्सा व्यवस्था हेतु मंदिर में आस्थाई अस्पताल बनाया जाएगा, जहां पर दो एंबुलेंस तैनात रहेंगी एवं पर्याप्त संख्या में डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहेंगे। मेले के दौरान लगातार फागिंग कराई जाएगी।
दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए मेले में व्हीलचेयर की व्यवस्था की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा सभी संबंधित अधिकारी सौपे गए दायित्वों का भली-भांति निर्वहन करते हुए मेले सकुशल संपन्न कराएंगे। सभी अधिकारी मेले में लगाए गए अधीनस्थ कर्मचारियों की ड्यूटी की निरंतर निगरानी करेंगे। ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल, अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव, एसडीएम तुलसीपुर मंगलेश दुबे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुशील कुमार, अधिशासी अधिकारी तुलसीपुर, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग, एआरटीओ, एआरएम रोडवेज व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।