सहारा जीवन नई दिल्ली- सामाजिक संस्था “एक काम देश के नाम” द्वारा अपने 11वे वार्षिक सम्मेलन गुहाटी के किरणश्री ग्रांड होटल में आयोजित किया इस कार्यक्रम में समाजसेवा में एवं वातावरण सुधार के क्षेत्र में लगे रहने वाले लोगों को सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो जगदीश मुखी राज्यपाल आसाम रहेऔर समाज सेवा में लगे लोगों को उन्होंने अपने हाथ से सम्मानित भी किया ,इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक हिमंगा ठाकुरिया,डा. श्रीकृष्णा नंद किशोर जोशी,निरज सेठी मंच पर मौजूद रहे इस संस्था के अध्यक्ष राजीव बब्बर उपाध्यक्ष प्रनवी लुथरा ने सभी समाज सेवा में लगे लोगों का धन्यवाद किया और उसके किये गये कार्यों की प्रशंसा की ,”एक काम देश के नाम” एक समाजिक संस्था है और देश और समाज के हित के लिए काम करती है,और देश भर मे जगह जगह जा कर ऐसी वर्कशॉप लगा कर लोगों को समाजसेवा और देश हित में जागरूकता फैलाने का कार्य करती है।