अमेठी – प्रसिद्ध उद्योगपति और जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी द्वारा एक बार फिर नर सेवा नारायण सेवा के भाव से सेक्टर संयोजक भाजपा कमलेश दुबे निवासी कोहरा महमदपुर जिनकी में मतदान के दिन हार्ट अटैक की समस्या हुई जिसे पूरा परिवार पत्नी बच्चे पूरी तरह टूट चुके निराश हो गए थे, जिन का इलाज सरस्वती हार्ट केयर एंड रिसर्च सेंटर इलाहाबाद से चल रहा है परिवार आर्थिक रूप से कमजोर कमजोर महसूस कर रहा है, इलाज में अधिक खर्च आ रहा है इसकी जानकारी ककवा बाजार के अध्यक्ष दीपू सिंह ने जिला पंचायत अध्यक्ष को दी गई जिला पंचायत अध्यक्ष ने तुरंत इनको इलाज हेतु राघव राम सेवा संस्थान से 25000 की आर्थिक मदद चेक के माध्यम से की और हर संभव इलाज में सहयोग की बात भी कहीं और जो भी हो पाएगा दीदी स्मृति से बात कर और भी मदद मदद की जाएगी,