Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर अमेठी में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर हुई चर्चा दिव्य, भव्य और स्वच्छ महाकुम्भ का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकाली गई स्वच्छता रथ यात्रा थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा पॉक्सो एक्ट वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार एवं अपह्रता बरामद 

© 2022 All Rights Reserved.

सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान की तैयारियाँ हुईं तेज़, 7 मार्च से शुरू होगा अभियान

सहारा जीवन सुलतानपुर, । प्रदेश में कोविड के चलते या किन्हीं अन्य कारणों से नियमित टीकाकरण से छूट गए बच्चों और गर्भवती को टीकाकरण से आच्छादित करने के लिए सात मार्च से सघन मिशन इन्द्रधनुष 4.0 अभियान की शुरुआत होने जा रही है । यह अभियान तीन चरणों में चलाया जायेगा ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष की शुरुआत सात मार्च से की जाएगी । पूरे अभियान को तीन चरणों में चलाया जायेगा । इसमें प्रथम चरण 7 से 14 मार्च तक, दूसरा चरण 4 अप्रैल और तीसरा चरण 2 मई से शुरू होगा । अभियान का मुख्य उद्देश्य नियमित टीकाकरण से छूटे शून्य से दो वर्ष तक के सभी बच्चों और गर्भवती को टीकाकरण से आच्छादित करना है । इसके अन्तर्गत नियमित टीकाकरण में जिन बच्चों का टीकाकरण नहीं हो सका है उन्हें चिन्हित किया जायेगा और टीके लगाये जायेंगे । इसके साथ ही गर्भवती को टी.डी. यानी टिटनेस डिपथीरिया का टीका लगाया जायेगा । उन्होंने बताया कि पूरे अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए माइक्रोप्लान बनाकर कार्य किया जायेगा ।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. ए.एन.राय ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 4.0 के अन्तर्गत शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों को बीसीजी, ओपीवी, आईपीवी, पेंटावेलेंट, रोटा, मीजल्स रुबैला, विटामिन ए, डीपीटी, पीसीवी व एम.आर. के टीके व बूस्टर डोज़ लगाई जाएगी । इसके साथ ही अभियान में गर्भवती को भी टीडी का टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान की सफलता के लिए सभी तैयारियाँ की जा रही हैं । सभी ब्लॉक पर अभियान के अन्तर्गत आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया है । अभियान में सर्वे भी किया जायेगा और टीकाकरण से छूटे बच्चों की वास्तविक स्थिति जानी जाएगी ।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मण सिंह ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष के तहत सभी ब्लॉक मिलाकर 1623 सत्र आयोजित किये जायेंगे । इसमें 12372 बच्चों और 2930 गर्भवती को टीकाकरण से आच्छादित करने का लक्ष्य है । उन्होंने बताया कि अभियान में बच्चों को टी.बी., हेपेटाईटिस, पोलियो, काली खांसी, डिप्थीरिया, टिटनेस, निमोनिया, दस्त, खसरा, रुबैला, दिमागी बुखार आदि रोगों से बचाने के लिए टीके निःशुल्क लगाये जायेंगे । जनसमुदाय से अनुरोध है कि अपने टीकाकरण से छूटे हुए दो वर्ष तक के बच्चे को अवश्य टीका लगवाएं । इसके लिए अपने क्षेत्र की आशा, ए.एन.एम, आंगनवाड़ी तथा स्वास्थ्य केन्द्रों पर संपर्क करें ।

99 Marketing Tips
Digital Griot