अमेठी- जनपद में शिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर आस पास के शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रही, तिलोई के अन्तर्गत शाहमऊ मे गांव अति प्रचीन प्रसिद्ध शिवभोले मन्दिर पर सुबह से ही शिवरात्रि के पर्व पर भक्तो ने जलाभिषेक किया। बहुत ही पुरानी शिव मन्दिर शाहमऊ गांव स्थित है लोगो का मानना है की आसपास मे इतना पुराना व विशाल मन्दिर नही है इस स्थान पर दूर दूर से भक्तगण लोग महा शिवरात्रि के पर्व पर जलाभिषेक के लिये आते रहते है।
शिवभोले की एक झलक पाने के लिये सुबह से ही भक्तो का जलाभिषेक के लिये ताता लगा रहता है। अगर बात हम करते है इस मन्दिर की विशेषताऐ की तो अटूट मानी जाती है। शिव रात्रि के पावन पर्व पर मन्दिर प्रांगण मे ही हर वर्ष सोनी परिवार की तरफ से राम चरित मानस या सुन्दर कान्ड का आयोजन होता चला आ रहा है। प्रांगण मे ही मन्दिर पुजारी एंव माली के द्वारा फूलो की व्यवस्था एंव श्रद्धालु भक्तगण लोग गाजा बाजा के साथ भजन कीर्तन करते रहते है। लोगो का मानना है कि दिल से मांगने से हर मुराद भोले बाबा पूर्ण रूप से पूर करते चले आ रहे है। देखा जाये तो कई सैकडो वर्ष पूर्व चूने मिटटी से बना विशाल मन्दिर का जीणो्द्धोर तो वैसे हमेशा कुछ न कुछ भक्तगणो के द्वारा होता चला आ रहा था लेकिन बात करते है अगर इस बार की तो शाहमऊ निवासी गांव के वरिष्ठ विधांप्रसाद गुप्ता सामाजिक धार्मिक कार्यो मे हमेशा आगे बने रहते है। खास बात तो ये है की अति पुरानी प्रचीन प्रसिद्ध मन्दिर के जीणो्द्धोर कराने मे अहम भूमिका निभाई है व बढचढ कर मन्दिर की बाउन्ड्री व लाईट कलर पेटिग मे हिस्सा लिया व मन्दिर का नया रूप दिया पुराने भाव्य मन्दिर को बेहतर रूप देने मे कोई कोर कसर नही छोडा बडा ही प्यारा व रोमांचक शिव भोले मन्दिर शाहमऊ का दृश्य देखने योग्य रहा मनमोहक आकर्षित करने वाले विशाल मन्दिर पर महा शिवरात्रि के दिन भक्तो का ताता लगा रहता है। शिव भोले मन्दिर का जीणो्द्धोर के उपरांत शाहमऊ बाजार मे मन्दिर प्रायगण मे ही समाज सेवी विधांप्रसाद गुप्ता के अगुवाई मे सुबह से प्रसाद वितरण व दिन गुरूवार को विशाल भन्डारे का आयोजन भी किया गया है। जिसमे भक्तगण पहुच कर प्रसाद ग्रहण करे यथा शाक्ति समस्त ग्रामवासी सहयोग करे। जनपद के जामो में प्रसिद्ध श्री शंकर बुडे बाबा मंदिर पर आज महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं की लगी है भीड़ जहां पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और शंकर भगवान को जल चढ़ा रहे हैं जल चढ़ाने से यहां शारी मन्नते पूरी होती है जनपद के गौरीगंज तहसील अंतर्गत जामों थाना क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध शंकर बूड़े बाबा मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी
ब्लॉक भादर के दहियावा ग्राम सभा में नागेश्वर धाम पर पिछले 5 वर्ष से लगातार महाशिवरात्रि में दिन मेला आयोजनकीय जाता है जहा पर महाशिवरात्रि के दिन भगत आते है और जल चढ़ाते है दहियावां निवासी के लोगो के द्वारा आए भग्तो की सेवा करना प्रसाद वितरण करने के साथ साथ भग्तो को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होने देते है इस नागेश्वर धाम में महाशिवरात्रि के दिन लगभग 2000 भाग्त दर्शन करने के किए लोग आतेहै आस पास के लोगो के साथ साथ दूर के लोग भी दर्शन के आते है