अमेठी में तालाबी आराजी पर अवैध कब्जा कर बोई गई सरसों की फसल को ग्राम प्रधान की शिकायत की जिलाधिकारी के आदेश पर जेसीबी चलवाकर प्रशासन ने रौंद दिया।
अमेठी के जायस थाना क्षेत्र के नकदैया पुर गांव में तालाबी आराजी गाटा संख्या 246 व 247 है जिसपर साल 2022 से गांव के करम चंद, मथुरा प्रसाद व राम सजीवन आदि ने अवैध रूप से कब्जा कर फसल की बुआई कर रहे थे। ग्राम प्रधान द्वारा हस्तक्षेप करने के बावजूद भी अतिक्रमणकारियों ने कब्जा नहीं छोड़ा और बदस्तूर फसल की बुआई करते रहे। शनिवार को ग्राम प्रधान ने थाना दिवस पर डीएम को शिकायती पत्र देकर तालाबी आराजी को कब्जा मुक्त करने की मांग की।
डीएम ने प्रार्थनापत्र पर गंभीरता से विचार करते हुए तत्काल राजस्व विभाग को पुलिस बल साथ लेकर अतिक्रमण को मुक्त कराने का आदेश जारी कर दिया। उधर आदेश मिलते ही हल्का लेखपाल, कानूनगो ने स्थानीय पुलिस बल लेकर मौके प पहुंचे और पैमाईश के बाद मौके पर बोई गई सरसों की फसल पर जेसीबी चलवाकर गाटा संख्या 246 व 247 को कब्जा मुक्त करा दिया। अवैध अतिक्रमण को रौंदते हुए देख अवैध कब्जाधारियों के पसीने छूटने लगे है। फसल पर जेसीबी चलता देख मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी।