Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

जिलाधिकारी ने फरीदपुर परवर में विभिन्न विकास कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

जिलाधिकारी ने फरीदपुर परवर में विभिन्न विकास कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

फार्मर रजिस्ट्री व फैमिली आईडी कार्य का लिया जायजा।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत कराए जा रहे नवीन सर्वे का किया स्थलीय सत्यापन

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज विकासखंड बहादुरपुर की ग्राम पंचायत फरीदपुर परवर में ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए विभिन्न विकास कार्यों यथा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र, शोकपिट, सामुदायिक शौचालय, आरआरसी सेंटर आदि का स्थलीय निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पंचायत भवन फरीदपुर में फैमिली आईडी बनाए जाने को लेकर लगाए गए कैंप का अवलोकन किया साथ ही जन सुविधा केंद्र में फार्मर रजिस्ट्री कार्य का स्थलीय सत्यापन किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्राम वासियों से अपनी फैमिली आईडी व फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य रूप से बनवाने की अपील किया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों का राशन कार्ड बना हुआ है उन्हें फैमिली आईडी बनवाने की आवश्यकता नहीं है राशन कार्ड की आईडी ही फैमिली आईडी है जिन लोगों का राशन कार्ड नहीं बना है वह अपनी फैमिली आईडी जरूर बनवाएं फैमिली आईडी बनवाने से विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होगी, जन सेवा केंद्र पर उपस्थित किसानों से अपनी फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य रूप से बनवाने को कहा। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र, कचरा पात्र, शोकपिट, सामुदायिक शौचालय, आरसी सेंटर आदि का स्थलीय निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत कराए जा रहे नवीन सर्वे के तहत स्वयं लाभार्थी के घर जाकर स्थलीय सत्यापन किया अपने सामने ही प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थी का सर्वे कराया तथा संबंधित अधिकारियों को पूरी पारदर्शिता के साथ सर्वे करने एवं पात्र व्यक्तियों को योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने ग्राम पंचायत बहादुरपुर में एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र, नाडेप तथा बर्मी कंपोस्ट का निरीक्षण किया एवं कचरा प्रबंधन की प्रणाली के बारे में जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी वीरभानु सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए ऐश्वर्य यादव, खंड विकास अधिकारी बहादुरपुर विजयंत सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

99 Marketing Tips