Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

एलडीए में ‘सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे’ का आयोजन, 81 प्रकरणों का हुआ निस्तारण

सहारा जीवन न्यूज

– *लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर पारिजात सभागार में एकत्रित हुए सभी अनुभागों के अधिकारी व कर्मचारी*

– *एक ही पटल पर समस्त अनुभागों के अधिकारियों की उपस्थिति से लंबित फाइलों का मौके पर हुआ निस्तारण*

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शनिवार को प्राधिकरण में ‘सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे’ का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत समस्त अनुभागों के अधिकारी व कर्मचारी फाइलों के साथ पारिजात सभागार में उपस्थित हुए। कार्यवाही के दौरान विभिन्न प्रकरणों से सम्बंधित कुल 81 फाइलों का निस्तारण किया गया।

अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देशानुसार प्राधिकरण में लंबित फाइलों के निस्तारण के लिए शनिवार को सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत समस्त विशेष कार्याधिकारी, सहायक लेखाधिकारी, अनुभाग अधिकारी, लिपिक व अभियंता गण अपने अनुभाग की लंबित फाइलों के साथ सुबह 10ः00 बजे मीटिंग हाॅल में उपस्थित हुए। इस दौरान उपाध्यक्ष महोदय द्वारा स्वयं लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गयी तथा फाइलों पर तुरंत निर्णय लेते हुए कार्यवाही सम्पादित करायी गयी।

*इन प्रकरणों का हुआ निस्तारण*

सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे पर प्रस्तुत की गयी सभी लंबित फाइलों पर शत प्रतिशत कार्यवाही करते हुए कुल 81 फाइलों का निस्तारण किया गया। इसके अंतर्गत रिफंड के 02, रजिस्ट्री के 17, फ्री-होल्ड के 05, नामांतरण की 35 व अभियंत्रण की 22 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया।

99 Marketing Tips