सहारा जीवन न्यूज
बल्दीराय/सुल्तानपुर। प्रदेश भर में लेखपाल पर एन्टी करप्शन टीम द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही को लेकर लेखपाल संघ बल्दीराय ने समाधान दिवस का बहिष्कार कर मुख्यमंत्री को संबोधित उपजिलाधिकारी बल्दीराय को ज्ञापन सौंपा।
लेखपाल संघ बल्दीराय तहसील अध्यक्ष संतराम यादव ने बताया कि फर्जी तरीके से लेखपालों को फंसा कर एंटी करप्शन टीम का शिकार बनाया जाता है जिससे लेखपाल प्रताड़ित होता है।
इस मौके पर आर आई मो०हमीद,राम समुझ सहित लेखपाल कमलेश कुमार,वंदन कुमार, सुभद्रा कौशल, शैफ खान,सिम्मी शुक्ला, कमलेश कुमार यादव,राघवराम यादव सहित सभी लेखपाल मौजूद रहे।