Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

© 2022 All Rights Reserved.

गायत्री मिशन ने नव वर्ष मनाया नशामुक्त अभियान के साथ

अमेठी | 1 जनवरी 2025 ।। युगतीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार अमेठी द्वारा नव वर्ष के प्रथम दिन नरैनी ग्रामसभा में नशामुक्त भारत अभियान चलाया गया। नशा मुक्ति जन जागरण यात्रा श्री राम करन सिंह इण्टर कॉलेज से प्रारम्भ होकर नरैनी डीहवा, नरैनी पश्चिम होते हुए पंचायत भवन पर समाप्त हुई। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार तिवारी ने हरी झण्डी दिखाकर नशामुक्ति जन जागरण यात्रा का शुभारम्भ किया गया। श्री राम करन इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों, अध्यापकों, ग्राम वासियों के साथ गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने पूरे गांव का भ्रमण कर नशामुक्त अमेठी के संकल्प के साथ डोर-टू-डोर जनसम्पर्क कर न सिर्फ नशे से होने वाले आर्थिक, शारीरिक, मानसिक, पारिवारिक और सामाजिक नुकसान के बारे में लोगों से चर्चा की बल्कि अपनी झोली फैलाकर उनसे उनकी बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गांजा, चिलम, गुटखा, शराब दान स्वरूप मांग ली और उन्हें गायत्री मंत्रोच्चार के साथ नशा न करने का संकल्प दिलाया। इस अभियान में एक दर्जन से अधिक लोगों ने बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, शराब छोड़ने का संकल्प लिया।

ज़िला युवा समन्वयक डॉ० दीपक सिंह ने बताया कि आगामी १८ से २२ मार्च की तिथियों में आयोजित होने जा रहे राष्ट्र जागरण २५१ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में नशामुक्ति संकल्प की विशेष आहुतियों के साथ नशामुक्ति संस्कार भी कराया जायेगा। उत्तर प्रदेश के सबसे विराट गायत्री महायज्ञ के प्रयाज के क्रम में गायत्री परिवार अमेठी का नशामुक्त अभियान गांव-गांव पहुंच रहा है, घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया जा रहा है व लोगों को नशे की बुराई छोड़ने का संकल्प दिलाया जा रहा है। डॉ० सिंह ने कहा कि मानव जीवन की सार्थकता तभी है जब हम व्यसन से दूर रहते हुए श्रेष्ठ मार्ग पर चलते हुए अपने सौभाग्य को जगायें।
आज के इस अभियान का गाँव की महिलाओं ने नशामुक्ति अभियान की तख्तियाँ अपने हाथों में लेकर समर्थन किया। जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने सभी विद्यार्थियों व ग्रामवासियों को आजीवन नशा न करने का संकल्प कराया। विद्यालय के प्रबंधक राजेश बहादुर सिंह के साथ-साथ गांव के संभ्रांत जनों ने भी इस अभियान की प्रशंसा की।

गायत्री परिवार के कार्यकर्ता कैलाश नाथ सिंह ने कहा कि नशा एक फैशन का रूप लेता जा रहा और इससे सबसे ज्यादा प्रभावित गरीब घरों के लोग हो रहे हैं। ऐसे लोगों के घरों तक पहुंचकर उन्हें नशा छोड़कर श्रेष्ठ जीवन जीने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे महेंद्र प्रताप मिश्रा ने कहा कि गायत्री परिवार के अभियान को आज की आवश्यकता बताते हुए कहा कि बहुत सारे ऊर्जावान साथी आज नशे की लत में पड़कर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं, गायत्री परिवार ऐसे भटके लोगों को सही दिशा देने का श्रेष्ठ प्रयास ज़मीनी स्तर पर कर रहा है।
नशामुक्त अभियान में गायत्री परिवार के प्रतिनिधि जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह, जिला युवा समन्वयक डॉ० दीपक सिंह, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष महेन्द्र प्रताप मिश्र, लाल अशोक सिंह, कैलाश सिंह, घनश्याम वर्मा, महेश बरनवाल, प्रदीप तिवारी, राहुल सिंह, सतीश चंद्र यादव, अमरेन्द्र त्रिपाठी, विनोद कुमार शुक्ल, पूर्व प्रधान रामपाल कनौजिया, राम आनंद कश्यप, दयाराम आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

99 Marketing Tips
Digital Griot