सहारा जीवन न्यूज
मुजफ्फरपुर…. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, (एनसीईआरटी) नई दिल्ली के निर्देशानुसार बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (बीईपीसी) पटना एवं राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) पटना के संयुक्त तत्वाधान में राज्य के सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के माध्यम से जिला शैक्षणिक सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत माइक्रो लर्निंग एंड इंप्रूवमेंट प्रोग्राम का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तर से प्रत्येक महीने के अंतिम सोमवार को स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) से संबंधित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। जिसमें राज्य के सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के दीक्षा टीम में शामिल व्याख्याता एवं जिला तकनीकी टीम के सदस्य भाग लेते हैं। इस कड़ी में माह दिसंबर 2024 में आयोजित इस क्विज प्रतियोगिता में पूरे बिहार से 11 हितधारकों ने भाग लिया। जिसके परिणाम की घोषणा सोमवार को की गई। जिसमें मुजफ्फरपुर जिले के मुरौल प्रखण्ड स्थित बुनियादी विद्यालय बखरी के शिक्षक सह जिला तकनीकी टीम मुजफ्फरपुर के सदस्य केशव कुमार को पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
शिक्षक केशव कुमार की इस उपलब्धि पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान, बिहार शिक्षा परियोजना, मुजफ्फरपुर सुजीत कुमार दास, शिक्षा समन्वयक मनोज कुमार, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) रामबाग की प्रभारी प्राचार्य अनामिका कुमारी, व्याख्याता सह दीक्षा टीम से मेंटर मीरा कुमारी, रीव्यूवर दिपिन्ति कुमारी एवं क्रिएटर सुजीत कुमार सहित जिले के कई शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने बधाई दी है।
शिक्षक केशव कुमार जिला तकनीकी टीम के सदस्य के रूप में दीक्षा ऐप पर संचालित कोर्स एवं एमआईपी के क्रियान्वयन में जिले के शिक्षकों को नियमित रूप से आवश्यकतानुसार तकनीकी अनुसमर्थन प्रदान करते ही हैं। साथ में दीक्षा ऐप पर जिला शैक्षणिक सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) रामबाग द्वारा निर्मित होने वाले डिजिटल कोर्स एवं एमआईपी के लिए ई-कंटेंट का भी निर्माण करते हैं। हाल ही में डायट रामबाग के द्वारा एक डिजिटल कोर्स “प्रारंभिक पठन- 1” दीक्षा ऐप पर लॉन्च किया गया है जिसमें उन्होंने प्रस्तुतकर्ता की भूमिका का निर्वहन किया है।
इतना ही नहीं शिक्षक केशव कुमार के द्वारा विगत वर्ष एनसीईआरटी नई दिल्ली से पीएम ई-विद्या डीडी फ्री डिश टीवी चैनल के लिए ई-कंटेंट निर्माण से संबधित प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत एससीईआरटी पटना में वर्ग 3, 4 एवं 5 के बच्चों के पर्यावरण विषय से संबंधित कुल 12 ई-कंटेंट (वीडियो) का निर्माण किया गया है जिसका प्रसारण पीएम ई-विद्या डीडी फ्री डिश टीवी चैनल नंबर 63 एवं 64 पर किया जाता है।
जिला तकनीकी टीम मुजफ्फरपुर के सदस्य केशव कुमार के दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण ही मुजफ्फरपुर जिला प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग आधारित माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट (एमआईपी) के क्रियान्वयन में पूरे बिहार में अक्टूबर माह में तीसरे एवं नवंबर माह में दूसरे स्थान पर रहा। जिले की इस उपलब्धि में डीपीओ एसएसए, शिक्षा समन्वयक, जिला तकनीकी टीम, प्रखंड तकनीकी टीम एवं जिले के गणित एवं विज्ञान शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
इस उपलब्धि पर बिहार की सबसे बड़ी प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी “टीचर्स ऑफ बिहार-द चेंज मेकर्स” समूह के संस्थापक शिव कुमार, प्रदेश प्रवक्ता रंजेश कुमार एवं प्रदेश मीडिया संयोजक मृत्युंजय ठाकुर सहित टीम के सभी सदस्यों ने बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।