Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर अमेठी में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर हुई चर्चा दिव्य, भव्य और स्वच्छ महाकुम्भ का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकाली गई स्वच्छता रथ यात्रा थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा पॉक्सो एक्ट वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार एवं अपह्रता बरामद 

© 2022 All Rights Reserved.

फार्मर रजिस्ट्री आई0डी0 बनवाकर योजनाओं का लाभ प्राप्त करें किसान

सहारा जीवन न्यूज

*स्वयं अथवा नजदीकी जन सुविधा केन्द्र व राजस्व ग्रामों में आयोजित होने वाले कैम्पों में उपस्थित होकर बनवा सकते हैं किसान फार्मर रजिस्ट्री आई0डी0।*

*अमेठी। उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जनपद के समस्त राजस्व ग्रामों में कृषि एवं राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा कैम्प मोड में अभियान चलाकर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री आई0डी0 तैयार किये जाने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिसका अनुश्रवण प्रतिदिन जिलाधिकारी द्वारा किया जा रहा है। जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी एवं भूमि संरक्षण अधिकारी अमेठी द्वारा जनपद के जन सुविधा केन्द्रों एवं फार्मर रजिस्ट्री हेतु प्राप्त एप ’सहायक मोड’ से किसानों की फार्मर रजिस्ट्री आई०डी० तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 242054 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री आई०डी० बनायी जानी है जिसमें से अभी तक कुल 26320 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री आई०डी० तैयार की गयी है, अवशेष किसानों की फार्मर रजिस्ट्री आई०डी० बनाये जाने का कार्य भी किया जा रहा है तथा सम्बन्धित वेबसाइट https://upfr.agristack.gov.in/farmer-registry-up/#/ पर किसान स्वयं अपना फार्मर रजिस्ट्री आई0डी0 बना सकते है। इस क्रम में उन्होंने जनपद के समस्त किसानों से अपील कि स्वयं सेल्फ मोड से अथवा नजदीकी जन सुविधा केन्द्र व राजस्व ग्रामों में आयोजित होने वाले कैम्पों में उपस्थित होकर अपनी फार्मर रजिस्ट्री आई०डी० अवश्य बनवा लें, जिससे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत प्राप्त होने वाली किस्तें अनवरत प्राप्त होती रहेंगी तथा अधिक जानकारी के लिए जनपद के उप कृषि निदेशक के मो0नं0-8896708275 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

99 Marketing Tips
Digital Griot