Sahara Jeevan

[current_date format=’l, F d Y’]

Latest News
अमेठी की ग्राम पंचायत सोमपुर मनकंठ में आयोजित राधा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़ इन्हौंना में अजय ट्रेडर्स के मालिक नकली Castrol Mobil बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार,140 डिब्बे नकली मोबिल बरामद किया अमेठी में सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव की अध्यक्षता में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा कर संगठन को मजबूत बनाने पर दिया गया जोर अमेठी में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर हुई चर्चा दिव्य, भव्य और स्वच्छ महाकुम्भ का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकाली गई स्वच्छता रथ यात्रा थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा पॉक्सो एक्ट वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार एवं अपह्रता बरामद 

© 2022 All Rights Reserved.

बीपीएससी के परीक्षार्थियों के संबंध में मुख्यमंत्री को स्वयं संज्ञान लेना चाहिए : डॉ प्रभात चंद्रा

सहारा जीवन न्यूज

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 30 दिसम्बर ::

आप सबकी आवाज (आसा) पार्टी के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता सह अध्यक्ष (कलमजीवी प्रकोष्ठ) डॉ प्रभात चंद्रा ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष आर सी पी सिंह ने गिरिजा धाम, नालंदा स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में दक्षिण बिहार के पार्टी पदाधिकारियों के साथ रविवार को बैठक की। उन्होंने बताया कि पार्टी अध्यक्ष आर सी पी सिंह ने कहा है कि बीपीएससी के परीक्षार्थियों (बच्चों) के संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बैठक कर परीक्षार्थियों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए। जब बीपीएससी पर बच्चों द्वारा प्रश्न उठाया जा रहा है तो इस संबंध में उन्हें स्वयं संज्ञान लेना चाहिए।

 

डॉ प्रभात चंद्रा ने बताया कि बैठक में दक्षिण बिहार के पार्टी जिला अध्यक्ष, प्रखण्ड अध्यक्ष एवं अन्य केन्द्रीय राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा है कि आप सबकी आवाज (आसा) पार्टी तनावमुक्त और खुशहाल सरकार का निर्माण करेगी। राज्य सरकार में चल रही एफ० आई० आर० का खेल को खत्म करेगी। आसा पार्टी मुख्य स्रोत के रूप में अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देगी।

 

प्रवक्ता डॉ प्रभात चंद्रा ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने बैठक में कहा कि बिहार में स्पष्ट संभावना दिखती है कि हाइड्रोजन का निर्माण कर पूरे विश्व को सुविधा प्रदान कर सकती है, इस दिशा में पार्टी कारगर कार्रवाई करेगी। रोजगार सृजन के लिए भी पार्टी खाद्य संस्करण वाले उद्योग शुरू करेगी, ताकि राज्य के बेरोजगारों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सके। उन्होने कहा कि जब तक खाद्य संस्करण वाले उद्योग शुरू नहीं होता है और युवाओं को रोजगार नहीं मिलता है, तब तक बेरोजगार युवाओं को एक मुश्त राशि देने की व्यवस्था करेगी।

 

उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता डॉ चंद्रा ने कहा कि आप सबकी आवाज (आसा) पार्टी नारी शक्ति के लिए भी, अन्य राजनीतिक पार्टियों की तरह, जो राजनीतिक पार्टियां राशि देने का वादा कर रही है, उससे कही ज्यादा राशि डीबीटी से देगी। उन्होंने कहा कि आसा पार्टी किसानों के लिए भी योजना बनाई है, तत्काल केन्द्र सरकार जो राशि दे रही है, उससे कहीं ज्यादा राशि सम्मान निधि के तौर पर डीबीटी के माध्यम से देगी।

 

अध्यक्ष (कलमजीवी प्रकोष्ठ) डॉ प्रभात चंद्रा ने कहा कि आसा पार्टी के ध्यान में ऐसे सैकड़ो योजनाएं है, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सम्मान शामिल हैं। सही मायने यह प्रत्येक नागरिक का अधिकार होना चाहिए, जिसे आसा पार्टी पूरा करेगी।

प्रवक्ता डॉ प्रभात चंद्रा ने कहा है आप सबकी आवाज (आसा) पार्टी संकल्पित है कि बिहार के हित के लिए पार्टी नई राह प्रशस्त करेगी और जनता को, खुशहाल बिहार की ओर ले जाएगी।

————-

99 Marketing Tips
Digital Griot