सहारा जीवन न्यूज
अमेठी। जनपद के अमेठी तहसील में कार्यरत चकबंदी कानूनगो जावेद अहमद के पदोन्नति होने के बाद विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सी ओ चकबंदी सुभाष चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि निश्चित ही जावेद अहमद का कार्य काल काफी सराहनीय रहा आज उनका प्रमोशन हो रहा है यह एक खुशी का पल है। नौकरी का एक यह पार्ट है। इंसबके बावजूद कार्य के प्रति समर्पित रहना यह कोई जावेद जी से ही सीख सकता है। एसीओ कमाल अहमद ने कहा कि आज जावेद का जाना मेरे लिए बहुत ही कष्ट दाई जरूर है लेकिन एसीओ के पद पर प्रमोशन होना अपने में काफी खुशी की बात है। नौकरी में आने के बाद सबकी यह इच्छा होती है कि प्रोन्नति प्राप्त हो। इन्हें मेरी शुभकामना है कि नए जगह पर भी अपनी काबिलियत का डंका जरूर कायम रखे।
बार एसोसिएशन के सचिव उपेंद्र शुक्ला ने कहा कि कानून गो जावेद अहमद का किसी से विवाद न होना अपने में यह दर्शाता है कि कार्य के प्रति समर्पित होना। इस मौके पर एसीओ रश्मि साहू, एडवोकेट चंद्र मोहन मिश्र, एडवोकेट अंजनी पांडेय,संजीव कुमार,राजेंद्र कुमार, साईं मिलन,अनवर खान,कुसुम गुप्ता, अर्चना वर्मा,पूजा यादव, पुनीता,नीरज, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।