सहारा जीवन न्यूज
नई दिल्ली। लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्यन विकास केन्द्र द्वारा आयोजित जे पी नेशनल अवार्ड 2024 मे फिल्म और टी वी सेक्टर मे बेस्ट डायरेक्टर अवार्ड मिला एक्टर डायरेक्टर दीप श्रेष्ठ को । दिल्ली के इण्डिया इंटरनेशनल सेंटर मे आयोजित इस समारोह में पुर्व सांसद भाजपा और एस आई एस के संस्थापक आर के सिन्हा और भाजपा से विधायिका नरकटियागंज रश्मि वर्मा और अभय के हाथो दीप श्रेष्ठ को मिला पुरस्कार । इस समारोह के मुख्य अतिथि थे सांसद और मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत टूरिज़्म और कल्चर ।जाने माने कई फिल्मी हस्तियों और सामाज में विभिन्न तवको मे काम करने वाले सेवक को सम्मानित किया गया ।यह समारोह पिछले आठ सालों से आयोजित हो रहा है ।पुरस्कार मिलने के बाद दीप श्रेष्ठ ने कहा सम्मान मिलने के बाद और जवाब देही बढ़ जाती है